चंदौली में गैंगेस्टर एक्ट के ईनामी अपराधी साहब कुमार गिरफ्तार
संवाददाता - मनीष द्विवेदी
चंदौली। जनपद में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए पुलिस की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना अलीनगर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस टीम ने गैंगेस्टर एक्ट के आरोपी और 10 हजार रुपये के इनामी अपराधी साहब कुमार को गिरफ्तार किया है।
प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा की टीम ने सुबह करीब 10 बजे ग्राम बिसौरी से साहब कुमार को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के खिलाफ थाना अलीनगर में मु.अ.स. 247/24 में गैंगेस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज है। साहब कुमार पर कई अन्य गंभीर अपराधों में भी संलिप्तता के आरोप हैं, जिनमें चोरी और वाहन चोरियां शामिल हैं। गिरफ्तार अभियुक्त साहब कुमार के खिलाफ अब आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
Share this story
×