पशुधन जागृति अभियान के तहत पशुओं की निशुल्क जाँच शिविर का होगा आयोजन

विकास खण्ड सदर के ग्राम सभा कॉटा जगदीशपुर में 19 फरवरी को पशुओं की निशुल्क जाँच शिविर का होगा आयोजन।
चंदौली। मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ योगेश कुशवाहा ने बताया कि पं०दीन दयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान दुवासु मथुरा द्वारा भारत सरकार के तत्वाधान में "पशुधन जागृति अभियान के तहत पशु प्रजनन उर्वरता कैम्प एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।
जिसमे दुवासु मथुरा के 02 वैज्ञानिक दिनांक 19 फरवरी, 2025 को जनपद के आयोजन स्थल जगदीशपुर, ग्राम सभा कॉटा विकास खण्ड सदर चन्दौली पर किया जाना है।
पशुओं के स्वास्थ्य एवं बॉझपन की निशुल्क जाँच, पशुओं हेतु दवाईयों का निशुल्क वितरण, पशुपालकों हेतु नाश्ते एवं लंच पैकेट की निशुल्क व्यवस्था है एवं पंजीकरण हेतु आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा।
पशु प्रजनन उर्वरता कैम्प में पशु प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है, जिसमें प्रथम पुरस्कार 1001 रूपये, द्वितीय पुरस्कार 501 रू० एवं तृतीय पुरस्कार-251 रूपये दिया जायेगा।
उक्त कैम्प में पशुपालक अपने पशुओं से सम्बन्धित कोई भी जानकारी हेतु कैम्प में भाग लेकर अपने पशुओं के किसी भी समस्या का समाधान पा सकता है।