×

चार दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता शुरू

चार दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता शुरू

मुगलसराय। कैलाशपुरी के शिव मंदिर प्रांगण में सोमवार को मुख्य अतिथि डॉ अनिल यादव ने चार दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का फीता काटकर उद्घाटन किया।
अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि डॉ अनिल  यादव ने कहा कि देश में छोटे-बड़े हर शहर में खेल प्रतिभाएं मोजूद हैं जो देश का नाम राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करती  हैं। बैडमिंटन में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं है। यहां आज इस मैदान पर जो खिलाड़ी उतरेंगे उन्हें भी बैडमिंटन के प्रति अपने जुनून को और धार देनी चाहिए ताकि अपना देश भी अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल जीतकर परचम लहरा सके।
 उद्धाटन के मौके पर अतिथियों ने मैच भी खेला। इससे पहले अतिथियों का स्वागत आयोजकों द्वारा माल्यार्पण कर किया गया।

चार दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता शुरू

आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता चार दिनों तक चलेगी जिसके मुख्य मैच मंगलवार से शुरू होंगे। मैच प्रतिदिन शाम 7 बजे से खेले जाएंगे। प्रिये। प्रतियोगिता  में चन्दौली के अलावा वाराणसी, गाजीपुर , मऊ, आजमगढ़ इलाहाबाद आदि जिलों की टीमें भी प्रतिभाग कर रही हैं। प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर विशिष्ट अतिथि सभासद निधि तिवार, डॉ विनय वर्मा,आलोक सिंह, विक्की जुनेजा, अनिल चौधरी, विनोद राठौर, संतोष राय, श्याम सुंदर कुमार, अजय सचदेवा के अलावा आयोजन समिति के आर पी सिंह, गौरव भट्टाचार्य, केतन राठौर, कुशल केसरी, पार्थ, ओम, उज्ज्वल, यश, अपूर्वा, राजू कुमार गौड़, राहुल सिंह, रितेश सिंह, वरुण चौधरी आदि नवयुवक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन मनीष जायसवाल ने किया। 

Share this story