×

चंदौली में शहीद हीरा सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्थापना दिवस और प्रतिभा अलंकरण समारोह आयोजित

चंदौली।

चंदौली। धानापुर स्थित शहीद हीरा सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रविवार को स्थापना दिवस एवं प्रतिभा अलंकरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। गांधी सभागार को आकर्षक फूलों और झालरों से सजाया गया, जहाँ छात्रों और अतिथियों में उत्साह का विशेष माहौल रहा।

चंदौली।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से हुई। कार्यक्रम में जयप्रकाश नारायण विश्वविद्यालय, छपरा (बिहार) के पूर्व कुलपति प्रो. हरिकेश सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय ने धानापुर क्षेत्र में शिक्षा की गुणवत्ता को नई दिशा प्रदान की है।

विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. रामनरेश शर्मा, जिला पंचायत सदस्य राजेश यादव, नवनीत सिंह, मुकेश मौर्य, अनिल यादव कृष्णा, डब्बल, इनाम आदि गणमान्य उपस्थित रहे।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ध्रुवभूषण सिंह ने स्थापना दिवस को संस्थान की गौरवपूर्ण यात्रा का प्रतीक बताते हुए उच्च शिक्षा, शोध और कौशल विकास को और मजबूत करने की बात कही। समारोह के संयोजक डॉ. नौशाद अहमद ने बताया कि प्रतिभा अलंकरण का उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित कर प्रोत्साहित करना है।

चंदौली।

छात्रों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम - नृत्य, गीत और अन्य प्रस्तुतियों - ने सभागार में उत्साह भर दिया। दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ प्रतिभाओं को सराहा।

कार्यक्रम में डॉ. प्रवेश कुमार, डॉ. दिनेश कुमार, डॉ. सत्यप्रकाश चौरसिया, डॉ. रीना सिंह, डॉ. पूनम निर्मल सहित कई शिक्षक - शिक्षिकाएं मौजूद रहे। बड़ी संख्या में छात्र–छात्राएं, पूर्व छात्र और स्थानीय नागरिक भी सहभागी बने। पूरे दिन गतिविधियों, पुरस्कार वितरण और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का दौर चलता रहा।

Share this story