×

चन्दौली में सपा के पूर्व सांसद पहुंचे कलेक्ट्रेट, राजभर, बिंद, बियार समाज को मिले अनुचित का दर्जा

चन्दौली में सपा के पूर्व सांसद पहुंचे कलेक्ट्रेट, राजभर, बिंद, बियार समाज को मिले अनुचित का दर्जा

चंदौली। समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद रामकिशुन मंगलवार को ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे सै मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय मार्ग व रेलवे विभाग द्वारा गांव के आवागमन मार्ग को बंद किए जाने की समस्या से अवगत कराया।वहीं मांग किया कि इस समस्या का समाधान तत्काल किया जाए, ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके।


इस दौरान पूर्व सांसद ने कहा कि ग्राम सिंघिताली रेलवे लाइन और राष्ट्रीय मार्ग से सटा हुआ है उक्त गांव में अनुसूचित जाति के लोगों का निवास के साथ-साथ अन्य जाति के लोगों का निवास भी है।राष्ट्रीय मार्ग व रेलवे विभाग द्वारा गांव के आवागमन मार्ग को बंद करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके चलते उक्त गांव ही नहीं आस-पास के आने वाले कई गांव के लोग भी प्रतिदिन हजारों की संख्या में आवागमन करते हैं। अगर इस मार्ग को बंद कर दिया गया तो लोगों की परेशानी बढ़ जाएगी और उन्हें लंबी दूरी तय करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इस समस्या को देखते हुए इस पर तत्काल संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर अंडरपास व अन्य व्यवस्थाएं कराई जाए।


जिसके चलते आवागमन प्रभावित न हो। जिलाधिकारी में आस्वस्थय किया कि इस समस्या के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर दूर करने का प्रयास किया जाएगा, ताकि लोगों को राहत मिल सके। इस दौरान प्रधान चंद्रबली यादव,शिव मूरत, बेचन राम, प्यारेलाल, अजय कुमार, राम सेठ, दुलारे,सूरज, बल्ली, संतोष उपस्थित रहे।


सपा के पूर्व सांसद रामकिशुन मंगलवार को भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि भाजपा सरकार हमेशा अपने वादों से मुकरती चली आई है। कहा कि राजभर, बिंद,बियार, केवट,निषाद समाज के लोगों को तत्काल अनुसूचित जाति का दर्जा दिलाई, ताकि समाज के लोगों का उत्थान हो सके। कई बार वादे करके सरकार ने समाज के लोगों को ठगने का काम किया है। अगर समाज के सच्ची हितैषी भाजपा सरकार बनती है,तो उन जातियों को अनुसूचित जाति का दर्जा दिलाए।

Share this story

×