
चंदौली। राष्ट्रीय राजमार्ग पर फर्राटा भर रही टेंपो मे जेठमलपुर के समीप बुधवार की शाम अचानक से चिंगारी निकलने लगी देखते ही देखते आग लग गई। चालक की सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा आगलगी पर काबू पाया गया।
सैयदराजा वार्ड नंबर 4 निवासी महेश केशरी पुत्र अंबिका केशरी मुगलसराय सवारियों को छोडकर खाली टेंपो लेकर आ रहा था तभी जेठमलपुर के समीप शार्ट शर्किट की वजह से टेंपो से चिंगारी निकलने लगा। चालक ने टेंपो रोक दिया मौके पर भीड मच गयी। सूचना 112 नंबर पुलिस को दी गयी मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा अग्निशमन दल की मदद से आग पर काबू पाया गया जिससे यहां बडी घटना घटित होने से बच गया।
Share this story
×