Chandauli news: चन्दौली में किन्नरों ने लगा दी BJP की लंका, निर्दल किन्नर से हारी भाजपा
Sun, 14 May 20231684060696533
चंदौली में केंद्रीय मंत्री के जिले में एकमात्र नगरपालिका कि सीट पर बीजेपी हार गयी। भाजपा को किसी दल ने नहीं बल्कि निर्दल किन्नरों ने बुरी तरह हराया। नगर पालिका पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर कि कुर्सी पर निर्दल प्रत्याशी सोनू किन्नर ने कब्जा कर लिया। सोनू किन्नर ने बीजेपी प्रत्याशी मालती सोनकर को 397 मतों से हराया। काफी हंगामे और रिकाउंटिंग के बाद अंततः सोनू किन्नर को जीत मिल गयी।
चंदौली में केंद्रीय मंत्री के जिले में एकमात्र नगरपालिका कि सीट पर बीजेपी हार गयी। भाजपा को किसी दल ने नहीं बल्कि निर्दल किन्नरों ने बुरी तरह हराया। नगर पालिका पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर कि कुर्सी पर निर्दल प्रत्याशी सोनू किन्नर ने कब्जा कर लिया। सोनू किन्नर ने बीजेपी प्रत्याशी मालती सोनकर को 397 मतों से हराया। काफी हंगामे और रिकाउंटिंग के बाद अंततः सोनू किन्नर को जीत मिल गयी।