चंदौली में पीडीए पंचायत पर एक कार्यक्रम के दौरान मनोज सिंह डब्लू ने सरकार पर जमकर साधा निशाना

चंदौली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व सैयदराजा पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू मंगलवार को एक बार फिर भाजपा सरकार पर हमलावर रहे। इस दौरान उन्होंने शिक्षा व्यवस्था पर सरकार को घेरा और आरोप लगाया कि सरकार गरीबों को शिक्षा से वंचित रखना चाहती है। यही वजह है कि भाजपा सरकार में स्कूल-कालेज जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पड़े हैं। उक्त बातें राजकीय हाईस्कूल खझरा में पीडीए पंचायत के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि खझरा में हाईस्कूल के निर्माण में कड़ी मेहनत व जद्दोजहद करनी पड़ी, तब जाकर राजकीय हाईस्कूल बनकर तैयार हुआ। लेकिन आज स्कूल पर ताला देखकर उतना ही दुख होता है। दुर्भाग्यपूर्ण कि भाजपा सरकार में उक्त स्कूल के मरम्मत के लिए 19 लाख रुपये अवमुक्त हुए, लेकिन सरकारी लापरवाही के कारण वह पैसे खर्च हुए बगैर ही शासन को लौट गए। जिसका परिणाम यह है कि आज उक्त स्कूल के कक्षा-9 व 10 के विद्यार्थी प्राइमरी व मीडिल स्कूल में कमरों में संचालित हो रहे हैं।
इससे चिंता का विषय नहीं हो सकता। यह सरकार बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का बंदोबस्त करने में नाकाम है। कहा कि राजकीय हाईस्कूल को सुचारू रूप से संचालित करने व इसके मरम्मत को लेकर डीआईओएस से मिलेंगे। यदि अगले साल स्कूल का ताला नहीं खुला तो पीडीए के लोग ईंट से ईंट बजाने का काम करेंगे। कहा कि बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर ने शिक्षा को मानव जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा बताया। कहा कि शिक्षा से समाज में सम्मान व स्थान मिलता है। यह उनके दिए हुए अधिकारों की वजह से हम अपनी बातों को खुले मंच से कह पा रहे हैं।
कहा कि चंदौली मझवार स्टेशन पर दून एक्सप्रेस टेªन के ठहराव के कार्यक्रम में रावर्टसगंज के सांसद को आमंत्रित नहीं किया जाना भाजपा की मानसिकता को प्रदर्शित करता हैं भाजपा ने हमेशा जाति की राजनीति की है। इसके अलावा कोरमी में भी पीडीए पंचायत का आयोजन कोरमी में भी किया गया। यही वजह है कि खरवार जाति के सांसद को कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया। इस अवसर पर डा.विरेन्द्र बिंद, लल्लन बिंद, सतीश श्रीवास्तव, आशुतोष कुमार गोंड, समीर अंसारी, रामनिवास, पूर्व दयाराम यादव, गुड्डू सिंह, रामजन्म यादव आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता शिवमूरत बिंद ने किया।