×

करेंट की चपेट में आकर डंफर वाहन में लगी आग, जद में आकर चालक भी झुलसा, मौके पर मची अफरातफरी

करेंट की चपेट में आकर डंफर वाहन में लगी आग, जद में आकर चालक भी झुलसा, मौके पर मची अफरातफरी

चंदौली। खबर जनपद चंदौली से है जहां अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंघीताली पुल के समीप स्थित कैंप में हाईटेंशन तार की चपेट में आकर डंफर वाहन में आग लग गई। सोमवार की सुबह घटी इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। बता दें कि धूं - धूं कर जलती डंफर वाहन में चालक भी फंस गया और करेंट की जद में आ गया। मौके पर जुटी भीड़ ने कड़ी मशक्कत के बाद केबिन में फंसे चालक को रेस्क्यू कर बाहर निकाला और इलाज हेतु ट्रामा सेंटर वाराणसी में भर्ती कराया। सूचना पर मौके पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग की विभीषिका पर घंटों मेहनत बाद काबू पाया।

जानकारी के अनुसार सिंघीताली रेलवे ओवर ब्रिज के समीप स्थित कैंप में जा रहे डंफर वाहन में 11 हजार वोल्ट के तार छू जाने के बाद डंफर में भीषण आग लग गई। आग और करेंट की जद में आकर वाहन चालक सोनू निवासी सोनभद्र केबिन में फंस गया। मौके पर जुटी भीड़ ने कड़ी मशक्कत के बाद वाहन चालक को बाहर निकालकर ट्रामा सेंटर वाराणसी में उचित इलाज हेतु भर्ती कराया है। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम आग की विभीषिका पर काबू पाया।


इस संबंध में फायर ऑफिसर मुन्नी सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचकर मयटीम द्वारा अथक प्रयास करके आग पर काबू पा लिया गया है। चालक करेंट और आग की जद में आकर घायल हुआ है, जिसे इलाज हेतू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। फायर ब्रिगेड टीम में महेंद्र प्रसाद, मनोज कुमार, सिकंदर गिरी, अभिषेक यादव समेत अन्य शामिल रहे।

Share this story