×

डॉ. राधाकृष्णन की जयंती पर जन सहयोग संस्थान लाइब्रेरी में हुआ कार्यक्रम

डॉ. राधाकृष्णन की जयंती पर जन सहयोग संस्थान लाइब्रेरी में हुआ कार्यक्रम

चंदौली। जनपद के दिनांक. 05.09.2025 को भारत के महान दार्शनिक, शिक्षक एवं देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शुक्रवार को जन सहयोग संस्थान लाइब्रेरी, चंदौली में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस मौके पर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं ने डॉ. राधाकृष्णन के जीवन व उनके विचारों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। वक्ताओं ने कहा कि डॉ. राधाकृष्णन ने अपने जीवनकाल में शिक्षा के महत्व को समाज में स्थापित करने के लिए निरंतर प्रयास किया। शिक्षक दिवस के रूप में उनकी जयंती मनाना उनके योगदान को याद करने का सबसे बड़ा उदाहरण है।

चंदौली।

इस अवसर पर जन सहयोग संस्थान के अध्यक्ष ने लाइब्रेरी में निरंतर सहयोग कर रहे अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में कु. शैली, प्रशंसा सिंह और फिरोजा बानो शामिल रहीं। अध्यक्ष ने कहा कि ऐसे अभ्यर्थी न केवल स्वयं शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति कर रहे हैं बल्कि अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा स्रोत भी हैं।

कार्यक्रम में समाजसेविका प्रियंका गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उन्होंने कहा कि डॉ. राधाकृष्णन का जीवन दर्शन हर विद्यार्थी को शिक्षा, अनुशासन और सेवा की ओर अग्रसर करता है।

लाइब्रेरी में अध्ययनरत सभी अभ्यर्थियों ने बढ़-चढ़कर कार्यक्रम में सहभागिता निभाई और इसे सफल बनाने में सहयोग किया। बच्चों ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि डॉ. राधाकृष्णन की तरह वे भी शिक्षा को समाज सेवा का माध्यम बनाना चाहते हैं।

Share this story