चन्दौली में चोरी के दर्जनों मोबाइल फोन बरामद, डीडीयू पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार

चंदौली। डीडीयू जीआरपी को चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने साजन शेख नामक एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जो पश्चिम बंगाल के मालदा जिले का निवासी बताया जा रहा है।
आरोपी के पास से चोरी के कुल 61 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं, जिनमें आईफोन समेत कई महंगे ब्रांडेड फोन शामिल हैं। बरामद मोबाइल की कुल कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी गई है।
साजन शेख ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को अपना निशाना बनाता था और चोरी किए गए मोबाइल बंगाल में सप्लाई करता था। जीआरपी की टीम ने आरोपी को GTR ब्रिज के पास अरेस्ट किया और अब उसकी गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है। इस कार्रवाई पर सीओ जीआरपी वाराणसी कुँवर प्रभात सिंह ने जानकारी दी है।
चन्दौली में चोरी के दर्जनों मोबाइल फोन बरामद, डीडीयू पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार pic.twitter.com/RY0bW0n4x7
— Live Bharat News (@livebharatnews) May 12, 2025