सावन मास में कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था का डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण

चंदौली। श्रावण मास के मद्देनजर कांवड़ यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और सुचारू प्रबंधन को लेकर शनिवार को जनपद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर जंक्शन पर विशेष तैयारियों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी चंदौली चन्द्र मोहन गर्ग, पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे एवं आरपीएफ सीनियर कमांडेंट जेथिन बी. राज ने स्टेशन का संयुक्त निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
अधिकारियों ने बताया कि श्रावण मास में बिहार, झारखंड और अन्य प्रदेशों से आने वाले कांवड़िए वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर समेत अन्य तीर्थस्थलों की ओर प्रस्थान करते हैं, जिनके सुरक्षित और व्यवस्थित संचालन हेतु कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।
स्टेशन पर श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के दृष्टिगत प्लेटफॉर्म, फुटओवर ब्रिज, टिकट काउंटर और पार्किंग जोन में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। आरपीएफ व जीआरपी कर्मियों को सुरक्षा की दृष्टि से निर्देश दिए गए हैं कि वे भीड़भाड़ वाले इलाकों में सक्रिय रूप से तैनात रहें।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि स्टेशन परिसर में आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था दक्षिणी प्रवेश द्वार पर सुनिश्चित की जाए, वहीं यात्रियों को ट्रैक से दूर रहने एवं भीड़ वाले स्थानों से सावधानी बरतने की अपील की गई।
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने कहा कि कांवड़ियों की भीड़ में पुलिस बल के जवान सादे वस्त्रों में भगवा कपड़े पहनकर मौजूद रहेंगे, ताकि वे किसी भी विवाद या आपात स्थिति में कंट्रोल रूम को त्वरित सूचना दे सकें।
अधिकारियों ने स्टेशन पर फायर सेफ्टी उपकरण, एम्बुलेंस, पेयजल, लाउड हेलर से जागरूकता प्रसार तथा भीड़ प्रबंधन के लिए मॉक ड्रिल कराए जाने के निर्देश दिए। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि किसी भी यात्री को प्लेटफॉर्म या सीढ़ियों पर बैठकर यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर, प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय, प्रभारी आरपीएफ एवं जीआरपी सहित रेलवे एवं जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।