×

चंदौली में सदर ब्लॉक सहित अन्य ब्लॉक के कई गांवों में निःशुल्क बैग, जूता व मोजा का वितरण

चंदौली में सदर ब्लॉक सहित अन्य ब्लॉक के कई गांवों में निःशुल्क बैग, जूता व मोजा का वितरण

चंदौली। चौहान एकता फाऊंडेशन की सौजन्य एवं अजय सिंह चौहान भाजपा नेता (प्रदेश कार्य समिति सदस्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा उत्तर प्रदेश) के नेतृत्व में शुक्रवार तथा शनिवार को जनपद के सदर ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत एकौनी, पड़या, सीकरी तथा चकिया ब्लॉक अंतर्गत इंद्रपुरवा स्थित परिषदीय विद्यालयों में स्कूली बच्चों को निशुल्क बैग,जूता एवं मोजा वितरित किया गया।

इस दौरान कुल मिलाकर 1212 बैग़,जूता व मोजा वितरीत किया गया। रविवार सुबह लगभग 10 बजे पैतुआ ग्राम प्रधान डॉ सुरेश चौहान ने बताया कि हम लोग विगत कई दिनों से स्कूली बच्चों को बैग,जूता एवं मोजा वितरित कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य है कि जिले के हर जरूरतमंद स्कूली बच्चों को शिक्षा संबंधित सामान उपलब्ध कराया जाए, जिससे उनको पढ़ाई करने में सहूलियत मिल सके। इस मौके पर ग्राम प्रधान एकौनी आकाश कुमार ने बताया की चौहान एकता फाऊंडेशन की यह एक नेक पहल है, इससे स्कूली बच्चों को पढ़ाई करने में मदद मिलेगी।

Share this story

×