×

चंदौली में दो उर्वरक दुकानों के रजिस्टर में गड़बड़ी, कृषि अधिकारी ने तत्काल लाइसेंस किया निलंबित

चंदौली में दो उर्वरक दुकानों के रजिस्टर में गड़बड़ी, कृषि अधिकारी ने तत्काल लाइसेंस किया निलंबित

चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे द्वारा तहसील स्तर पर कृषि विभाग के अधिकारियों की टीम बनाकर विभिन्न उर्वरक बिक्री केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

चंदौली में दो उर्वरक दुकानों के रजिस्टर में गड़बड़ी, कृषि अधिकारी ने तत्काल लाइसेंस किया निलंबित

जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि आज कुल 31 उर्वरक विक्री केंद्रों का निरीक्षण करते हुए कुल डीएपी और एनपीके का 16 नमूना लेकर प्रयोगशाला हेतु भेजा गया है। तथा सभी को निर्देशित किया गया है वितरण पंजिका स्टॉक पंजिका तथा ई-पास मशीन के अनुसार ही विक्री करें तथा हर हाल में किसानों को जो उर्वरक बिक्री कर रहे है उसका कैशमेमो किसानों को अवश्य उपलब्ध कराएं। साथ ही किसान भाईयों को अवगत कराना है कि जनपद को दो दिन के अंदर ही इफको को 1660mt डीएपी और 440MT NPS जनपद को प्राप्त हो जाएगी जो पीसीएफ के माध्यम से विभिन्न सोसायटियों को तत्काल उपलब्ध करा दिया जाएगा ताकि किसान भाईयों को रबी सीजन की बुवाई के लिए सहूलियत हो सके।

चंदौली में दो उर्वरक दुकानों के रजिस्टर में गड़बड़ी, कृषि अधिकारी ने तत्काल लाइसेंस किया निलंबित

निरीक्षण के समय किसान सेवा घर नौबतपुर का भौतिक स्टॉक और पास मशीन के स्टॉक में भिन्नता पाई जाने पर और सदगुरु खाद भंडार मझवार का उर्वरक वितरण पंजिका का अवलोकन करने पर किसानों के नाम पर गलत तरीके से अंकन करने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए तीन दिवस के अंदर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने तक विक्री प्रतिबंधित की जाती है तथा अशोक फर्टिलाइजर चंदौली और अवधूत भगवान राम खाद बीज एवं कीटनाशी भंडार को अभिलेख सही तरीके से न रखने के कारण कठोर चेतावनी देते हुए अभिलेख सही करने का निर्देश दिया गया। सकलडीहा तहसील में अपर जिला कृषि अधिकारी को देखकर दुकान बन्द कर भागने के कारण न्यू जन सेवा खाद भंडार सकलडीहा स्टेशन का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

अधिकारी की टीम ने की छापेमारी

तहसील पं०दी० द० उपा० नगर अंतर्गत उप कृषि निदेशक अधिकारी भीम सेन के साथ सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंध सहकारिता इसी प्रकार जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव के साथ जिला समाज कल्याण अधिकारी सदर चंदौली में, श्रीमती स्नेह प्रभा के साथ सहायक निदेशक, मत्स्य द्वारा तहसील चकिया/ नौगढ़ में, डा० पूजा त्रिपाठी वरि० प्रा०सहा० के साथ उद्यान अधिकारी ने तहसील सकलडीहा में भ्रमण कर छापे की कार्यवाही सुनिश्चित हुई।

Share this story

×