चंदौली के हरिओम हॉस्पिटल में धूम-धाम से मनाया गया धन्वंतरि का उत्सव
चंदौली। हरिओम हॉस्पिटल, चंदौली में भगवान धन्वंतरि के प्राकट्य दिवस पर हर्षोल्लास के साथ पूजनोत्सव और गोष्ठी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विगत वर्षों की भांति विधिविधान से सम्पन्न हुआ, जिसमें स्थानीय आरोग्य भारती संगठन ने विशेष भूमिका निभाई। कार्यक्रम का शुभारंभ आरोग्य भारती चंदौली के जिला कोषाध्यक्ष डा. विवेक सिंह ने भगवान धन्वंतरि के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्वलित कर किया।
जिला अध्यक्ष डा. शशिकांत मिश्रा ने भगवान धन्वंतरि का स्तवन पाठ किया और लोगों को उनके महत्व से अवगत कराया। डा. शशिकांत मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि स्वस्थ जीवन की कुंजी शुद्ध खान-पान, योग, और नियमित व्यायाम है। उन्होंने लोगों से निरोगी जीवन के लिए आयुर्वेद और स्वस्थ आदतों को अपनाने का आह्वान किया।
डा. विवेक सिंह ने आयुर्वेद की सरलता और सफलता पर प्रकाश डालते हुए लोगों को जागरूक होकर इस चिकित्सा पद्धति का उपयोग करने की सलाह दी। उन्होंने सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत निःशुल्क इलाज की उपलब्धता का भी जिक्र किया और नागरिकों से इसका लाभ उठाने का आग्रह किया।
हरिओम हॉस्पिटल की प्रबंधक डा. श्रीमती ममता राय ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया और मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम को और मधुर बना दिया। कार्यक्रम का समापन शांति पाठ के साथ हुआ, जिसमें कुल 48 प्रतिभागियों (26 महिलाएं और 22 पुरुष) ने सहभागिता की।
इस आयोजन ने स्वास्थ्य और आयुर्वेद के महत्व को रेखांकित करते हुए धन्वंतरि जयंती को एक विशेष अवसर बना दिया।