चंदौली के उरगांव ग्राम सभा का विकास कार्य, ग्रामीणों ने प्रधान के कार्यों को लेकर कही बड़ी बात
चन्दौली। उत्तर प्रदेश के जनपद चंदौली से खबर है, जहां मंगलवार को सदर विकास खंड के अंतर्गत उरगांव ग्राम सभा में अन्नपूर्णा भवन पर गांव के विकास को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का नेतृत्व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चंद्रशेखर मौर्य ने किया, जिसमें ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और विकास कार्यों पर अपने विचार रखे।

उरगांव ग्राम सभा सदर विकास खंड के अंतर्गत आती है। ग्राम सभा की वर्तमान आबादी लगभग 2185 है, जबकि जलालपुर की आबादी लगभग 1190 बताई जाती है। यह ग्राम सभा जिला मुख्यालय से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। वर्ष 2021 के पंचायत चुनाव में यह सीट सामान्य महिला के लिए आरक्षित थी, जिसमें अतवारी देवी 354 मत पाकर मात्र 8 वोटों से विजयी घोषित हुई थीं। उन्होंने अपनी प्रतिद्वंदी पुष्पा सिंह को 346 मतों से पराजित किया था। ग्राम सभा का कुल पांच वर्षीय बजट लगभग 80 लाख रुपये है। यहां साक्षरता दर पुरुषों में करीब 40 प्रतिशत और महिलाओं में लगभग 30 प्रतिशत बताई जाती है। ग्रामीणों की आजीविका मुख्य रूप से मजदूरी और कृषि पर आधारित है।
बैठक के दौरान ग्रामीणों से जब विकास कार्यों को लेकर सवाल किए गए, तो अधिकांश ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के कार्यों की सराहना की।

ग्रामीण विंदा देवी ने बताया कि उन्हें मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है, आवास बनकर पूरा हो चुका है। उन्हें विधवा पेंशन और राशन भी मिलता है। आयुष्मान कार्ड भी उनके परिवार का बन चुका है, हालांकि राशन कार्ड में अभी दो नातियों का नाम जुड़ना बाकी है।

मनोरमा देवी, जो वैष्णो स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष हैं, ने बताया कि सामुदायिक शौचालय हमेशा खुला रहता है और ग्रामीणों द्वारा नियमित उपयोग किया जाता है। उन्हें समय से मानदेय का भुगतान होता है और ग्राम प्रधान के कार्यों से वे संतुष्ट हैं।

लालजी राम ने कहा कि विद्यालयों में प्रधान के माध्यम से कई विकास कार्य हुए हैं। बच्चों को मेन्यू के अनुसार भोजन मिलता है, शिक्षक समय से विद्यालय आते हैं और अभिभावकों को कोई शिकायत नहीं रहती।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चंद्रशेखर मौर्य ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के तहत उरगांव और जलालपुर ग्राम सभाओं में लगातार विकास कार्य कराए गए हैं। मनरेगा के तहत लगभग 300 जॉब कार्ड बनाए गए हैं। बीते पांच वर्षों में मनरेगा से करीब 25 लाख रुपये के कच्चे और पक्के कार्य कराए गए। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 61 शौचालयों का निर्माण कराया गया है, जबकि उनके कार्यकाल में अब तक 51 आवास वितरित किए गए हैं। इनमें दिव्यांग कोटे से 8, आपदा कोटे से 18 और विधवा कोटे से 6 आवास शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में लगभग 45 परिवारों की फैमिली आईडी बनाई गई है। पेंशन लाभार्थियों की संख्या 265 है। राशन कार्ड में अंत्योदय कार्ड 143 और पात्र गृहस्थी कार्ड 350 हैं। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 15 लाभार्थियों को सहायता दी गई है। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत अब तक 805 कार्ड बनाए जा चुके हैं। शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालयों में डेस्क-बेंच की व्यवस्था और फर्श पर टाइल्स का निर्माण कराया गया है। गांव की सड़कों और बुनियादी सुविधाओं पर आगे भी फोकस रहेगा, यही ग्राम सभा के लिए उनका संकल्प है।

पंचायत सहायक भार्गवी सिंह ने बताया कि मिनी सचिवालय पर आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, विधवा व दिव्यांग पेंशन, आयुष्मान कार्ड समेत अन्य सरकारी योजनाओं से जुड़े कार्य किए जाते हैं। ग्राम विकास अधिकारी सप्ताह में रोस्टर के अनुसार बैठक कर दिशा-निर्देश देते हैं और उन्हें समय से मानदेय का भुगतान होता है।

इस बैठक में प्रधान प्रतिनिधि चंद्रशेखर मौर्य, लालजी राम, अखिलेश सिंह, मनोरमा देवी, किशोर सोनकर, जगदीश पासवान, विंदा देवी और पंचायत सहायक भार्गवी सिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
