×

सकलडीहा चौराहे पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने की उठी मांग, वर्षों से लंबित कार्यवाही

सकलडीहा चौराहे पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने की उठी मांग, वर्षों से लंबित कार्यवाही

चंदौली। सकलडीहा चौराहे पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने और चौराहे का नाम डॉ. भीमराव अंबेडकर चौक किए जाने की मांग एक बार फिर तेज हो गई है। सोमवार को आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से जिलाधिकारी चंदौली को ज्ञापन सौंपकर इस मांग को दोहराया।

ज्ञापन में कहा गया कि वर्ष 1995 में ग्राम नागेपुर (सकलडीहा) के तत्कालीन ग्राम प्रधान के नेतृत्व में बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा चौराहे पर स्थापित की गई थी। तब से यह स्थान स्थानीय स्तर पर सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र बना हुआ है। बावजूद इसके, पिछले तीन वर्षों से लगातार गोलंबर बनवाकर प्रतिमा को व्यवस्थित रूप से स्थापित करने और चौराहे का नामकरण डॉ. भीमराव अंबेडकर चौक करने की मांग की जा रही है।

संगठनों ने आरोप लगाया कि इस विषय पर कई बार प्रशासन को प्रार्थना पत्र और ज्ञापन दिए गए, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई। केवल आश्वासन देकर मामले को टाल दिया जाता है।

भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र निर्णय लेकर गोलंबर का निर्माण और प्रतिमा की विधिवत स्थापना नहीं कराई गई, तो आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि अंबेडकर जी की प्रतिमा और चौक का नामकरण समाज के गौरव और सम्मान से जुड़ा मुद्दा है, जिसे अब और अनदेखा नहीं किया जाना चाहिए।

Share this story