
चंदौली जिले के खडान गांव में सामुदायिक शौचालय बना शो पीस इस शौचालय को बने करीब 1 वर्ष से ऊपर हो गए हैं लेकिन यह शौचालय कभी भी खुलता नहीं है आज तक केयरटेकर कभी भी यहां बैठी नहीं मिली है और यहां पर घास जंगल की तरफ फैली हुई है गांव के आदमी सोच के लिए खेतों में जाने पर मजबूर है यह शौचालय आज तक कभी खुल नहीं और ना ही कोई देखने आया कि शौचालय कब खुलता है कब बंद होता है और ना ही वहां पर और ना ही वहां पर साफ सफाई की व्यवस्था है गांव के लोग डर के मारे उधर जाते नहीं हैं कि जहरीले जंतु कब किधर से घूमते हुए नजर आ जाएंगे कोई ठिकाना नहीं है अगर यह शौचालय प्रतिदिन खुलता तो गांव के आदमी आदमी को खेत में नहीं जाना पड़ता और नहीं रोड के किनारे भी आदमी सोच करने के लिए मजबूर हो
Share this story
×