चन्दौली में विधायक का सराहनीय कार्य, जनता के हाथों कराया सड़क का उद्घाटन

चन्दौली। मुगलसराय के जनहित के कार्यों के प्रति समर्पित मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास की नई मिसाल कायम की। नगर पालिका परिषद पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के पटेल नगर क्षेत्र में 72 लाख रुपये की लागत से बनी सड़क का उद्घाटन विधायक ने स्वयं न करते हुए स्थानीय देव तुल्य जनता के हाथों कराया।
इस मौके पर क्षेत्रीय जनता ने खुशी जताते हुए कहा कि पहली बार कोई ऐसा विधायक मिला है जिसने उद्घाटन का सम्मान जनता को दिया। इसे क्षेत्रवासियों ने अपने लिए गौरव का क्षण बताया।
जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि नगर पालिका परिषद में वाराणसी विकास प्राधिकरण से पहली बार वह धनराशि लेकर आए हैं। इससे पहले किसी भी जनप्रतिनिधि ने इस दिशा में पहल नहीं की थी। उन्होंने जानकारी दी कि वाराणसी विकास प्राधिकरण के माध्यम से जीटी रोड न्यू महाल से काली महाल चौराहा तथा गल्ला मंडी चौराहा से राम मंदिर जीटी रोड तक दो महत्वपूर्ण सड़कों का टेंडर भी हो चुका है और जल्द ही इन सड़कों पर कार्य शुरू होगा।
उन्होंने आश्वासन दिया कि विकास की गति किसी भी स्थिति में रुकने नहीं दी जाएगी और इसके लिए वह शासन स्तर पर पूरी ताकत लगाएंगे।
शिलान्यास कार्यक्रम में सभासद प्रतिनिधि सियाराम यादव, भाजपा बूथ अध्यक्ष प्रेम प्रकाश गुप्ता, अनिल कुमार, सेवालाल यादव, विनोद पांडेय, नवीन सिंह, भीम मोदी, मिंटू, शितिज केशरी, विधायक प्रतिनिधि संजय कनौजिया सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनता मौजूद रही।