चंदौली में पंचफेड़वा स्थित SRVS महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत समापन समारोह कार्यक्रम का आयोजन
चंदौली। खबर यूपी के जनपद चंदौली जिले मे पंचफेड़वा स्थित SRVS महाविद्यालय मे सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत समापन समारोह का कार्यक्रम किया गया जिसमे मुख्यअतिथि हर्षिका सिंह (आईएएस) एवं डॉ सर्वेश कुमार गौतम आरटीओ एवं यातायात प्रभारी द्वारा विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया और यातायात नियमो का पालन करने के लिए अपील किया गया। बुधवार को आरटीओ सर्वेश कुमार गौतम व सुरेंद्र यादव प्रभारी यातायात SRVS महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं व अध्यापकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।
उन्हें बताया कि प्रतिदिन रोड पर वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों की अनदेखी कर बरती जा रही है, जिससे दुर्घटनाएं हो रही हैं। सभी को यातायात नियमों का पालन किये जाने एवं दुर्घटनाओं के प्रति सावधानी बरतने, सजग रहने के संबंध में जागरूक किया। कॉलेज के विद्यार्थियों को यातायात नियमों का पालन किए जाने के लिए अवगत करायाकी 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन नही चलाने व बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने पर अभिभावकों से अपील किया गया। सडक सुरक्षा छात्र-छात्राओं व अध्यापको को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलाई गयी।
हर्षिका सिंह एवं डॉ सर्वेश कुमार गौतम ने सडक सुरक्षा पखवाड़ा के समापन कार्यक्रम मे लगभग एक दर्जन छात्र छात्राएं को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया और साथ पत्रकारों को हेलमेट देकर सडक सुरक्षा पालन करने की अपील की गयी। सडक सुरक्षा पखवाड़ा के समापन कार्यक्रम मे हर्षिका सिंह (आईएएस) डॉ सर्वेश गौतम आरटीओ, सुरेंद्र यादव यातायात प्रभारी, उप आरटीओ अधिकारी एवं कॉलेज प्रिंसिपल स्टॉप सहित उपस्थित रहे।
हर्षिका सिंह ने कहा कि सुरक्षा पखवाड़ा के 15 दिन के कार्यक्रम के समापन में बच्चों और उनके परिवार जनों को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक कर रहे हैं और बच्चों से अपील कर रहे हैं कि उन्हें जो भी चीज विद्यालय में सिखाई वह पढ़ाई जा रही है उसे अपने जीवन में अपना कर एक जिम्मेदार नागरिक बने और लोगों की मदद करें।
डॉक्टर सर्वेश कुमार गौतम आरटीओ चंदौली ने सुरक्षा पखवाड़ा के 15 दिन के कार्यक्रम के समापन में कहा कि हम लोग सुरक्षा पखवाड़ा के दौरान स्कूलों में जा जाकर बच्चों में उनके परिवार जनों को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक कर रहे हैं। सड़कों पर नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन स्वामियों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई तथा उन्हें जागरूक किया गया। आगे उन्होंने कहा कि हम सभी अभिभावकों से अपील करना चाहते हैं की नाबालिक बच्चों को गाड़ी चलाने ना दे और खुद वहां हेलमेट और सीट बेल्ट लगाकर के ही चलाएं।