×

चंदौली में तेज रफ्तार का कहर, ट्रक की टक्कर में क्लीनर की मौत, ड्राइवर गंभीर

Chandauli, NH-19 accident, overspeeding truck, road mishap, truck collision, cleaner death, driver injured, highway jam, Leelapur railway crossing, police rescue operation, night accident, traffic restored, road safety, India news, Chandauli breaking news, Uttar Pradesh incident

चंदौली। एनएच-19 पर देर रात तेज रफ्तार के चलते दर्दनाक हादसा सामने आया। सदर थाना क्षेत्र के लीलापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास खड़ी ट्रक में पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि पीछे से टकराई ट्रक का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और ड्राइवर अंदर ही फंस गया।

चंदौली।

हादसे में क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और राहत टीम तुरंत मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। करीब दो घंटे की लगातार कोशिशों के बाद ड्राइवर को केबिन से बाहर निकाला जा सका।

दोनों घायलों को तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान क्लीनर ने दम तोड़ दिया। ड्राइवर की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है।

हादसे के बाद कुछ देर के लिए हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई थी। पुलिस ने क्षतिग्रस्त ट्रकों को सड़क किनारे हटवाकर यातायात बहाल कराया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और हादसे के कारणों की पड़ताल की जा रही है।

Share this story