×

यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल में रंगोली व कला प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल में रंगोली व कला प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

चंदौली जिले में दीपावली पर्व के मद्देनजर मंगलवार को यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल बबुरी के छात्र-छात्राओं के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय परिवार के छात्र व छात्राओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधक सूर्यमुनी तिवारी रहे।

बताया जा रहा है कि रंगोली प्रतियोगिता के दौरान छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए नन्हे हाथों से सुंदर कलाकृतियों में रंग भरा। यह काफी आकर्षक और मनमोहक थी। प्रतियोगिता में छात्राओं ने सुंदर फूलों के साथ साथ दीपों की सुंदर आकृतियों को जीवंत रूप प्रदान किया।

इस  दौरान विद्यालय प्रबंधक सूर्यमुनी तिवारी ने कहा कि यह आयोजन दिवाली के शुभ अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा बच्चों के  स्वास्थ्य एवं शारीरिक विकास के लिए किया  गया है। इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में छुपी हुई प्रतिभा सामने आती है।

रंगोली प्रतियोगिता के इस मौके पर स्कूल के  प्रबंधक सूर्यमुनी तिवारी और विद्यालय परिवार ने संयुक्त रूप से  छात्र छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए धनतेरस व दीपावली की शुभकामना संदेश भी दिया। 

यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल में रंगोली व कला प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

इस मौके पर प्रिंसिपल अरविंद मिश्रा, रविंद्र नारायण तिवारी, संतोष सिंह, बसंती सिंह, मंजु केशरी, सूरज पाण्डेय,संगीता सिंह, वैभव त्रिपाठी, अखिलेश तिवारी, कमलेश्वर तिवारी, अरुण मौर्या, लवकुश मिश्रा, जेबा परवीन, सृष्टि सिंह, आरती विश्वकर्मा, प्रिया त्रिपाठी, अभिलाषा पाठक सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Share this story

×