×

Chanduli News: नुक्कड़ नाटक के माध्यम से चन्दौली पुलिस एवं पीआरवी के सहयोग से आम-जन को जागरुक किया

Chanduli News: नुक्कड़ नाटक के माध्यम से चन्दौली पुलिस एवं पीआरवी के सहयोग से आम-जन को जागरुक किया

Chanduli News: नुक्कड़ नाटक के माध्यम से चन्दौली पुलिस एवं पीआरवी के सहयोग से आम-जन को जागरुक किया

आम जन मानस में डायल-112 की उपयोगिता एवं मिलने वाले सुविधाओं के प्रचार-प्रसार के जागरुकता हेतु आयोजित किये गये नुक्कड़ नाटक
आज दिनांक 27.02.2024 को अपर पुलिस महानिदेशक, यू0पी0-112 लखनऊ के निर्देशन एवं यू0पी0-112/ डा0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज के पर्यवेक्षण में यू0पी0-112 के प्रचार प्रसार हेतु यू0पी0-112 एवं उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा प्रदान की जा रही आकस्मिक सेवाओं जैसे- पुलिस फायर सर्विस मेडिकल सर्विस, महिला पीआरवी, नाइट स्कार्ट एवं सवेरा योजना से आम -जन/जनमानस को जागरुक करने के उद्देश्य से विशेष जागरुकता अभियान के तहत सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा जनपद में दिनांक 27.02.2024 से 06.03.2024 तक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से चन्दौली पुलिस एवं पीआरवी के सहयोग से आम-जन को जागरुक किया जाएगा । 

Chanduli News: नुक्कड़ नाटक के माध्यम से चन्दौली पुलिस एवं पीआरवी के सहयोग से आम-जन को जागरुक किया
दिनांक 27.02.2024 से दिनांक 06.03.2024 तक कुल 09 दिवस में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों के कुल 27 स्थानों पर नुक्कड नाटक का आयोजन किया जायेगा। 

 जिससे डायल 112 के प्रति लोगों में विश्वास की भावना जागृत हो सके तथा डायल यू0पी0-112 का सही समय पर प्रयोग कर डायल 112 के माध्यम से पुलिस के सहयोग से किसी भी समय सभी व्यक्तियों चाहे वह वारिष्ट नागरिक हो, दिव्यांग हो या महिला हो सुरक्षा का एहसास दिलाया जा सके और उनको पूर्ण रूप से सुरक्षा एवं संरक्षा के लिए त्वरित एकीकृत आपातकालीन सेवाएं प्रदान किया जा सकें । 


नुक्कड़ नाटक आयोजन के क्रम में थाना मुगलसराय, चन्दौली के अन्तर्गत पडाव चौराहे से नुक्कड़ नाटक का शुभारम्भ डा0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली के नेतृत्व में किया गया । 

नुक्कड़ नाटक में प्रतिभाग करने वाली टीम


1.नुक्कड़ नाटक टीम के व्यवस्थापक – सुश्री प्रियंका सिंह- लखनऊ ।


2.प्रभारी निरीक्षक  इन्द्रभूषण यादव प्रभारी यू0पी0-112 चन्दौली मय टीम ।

Share this story