×

Chanduali News: 25 हजार रुपए का पुरस्कार घोषित गैंगस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

Chanduali News: 25 हजार रुपए का पुरस्कार घोषित गैंगस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त शातिर वाहन चोर गिरफ्तार
अपराधियों, वांछित/वारंटियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई के साथ चन्दौली पुलिस द्वारा की जा रही गिरफ्तारी

Chanduali News:  पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक सदर व क्षेत्राधिकारी सदर कुशल पर्यवेक्षण में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध की जा रही निरोधात्मक कार्यवाही के क्रम में दिनांक 13.10.2023  को गैंगेस्टर एक्ट मे वांछित पुरस्कार घोषित अपराधी लालू चौहान पुत्र सुखराम चौहान निवासी पियरीया पोखरा थाना चेतगंज वाराणसी उम्र करीब 30 वर्ष  को समय करीब 1030 बजे कचहरी अण्डर पास से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी ।

अभियुक्त लालू चौहान, गैंग लीडर चन्दन विश्वकर्मा के गैंग का सक्रिय सदस्य है। उक्त गैंग अपने आर्थिक भौतिक दुनियावी लाभ प्राप्त करने हेतु वाहनों की चोरी कर बिक्री का कार्य करते है ।

इस गैंग के विरुद्ध थाना स्थानीय से दिनांक 25.08.2023 को उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी थी। जिसमे लालू चौहान उपरोक्त फरार चल रहा था तथा जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा 25 हजार रूपए का पुरस्कार घोषित किया गया था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन कर लगातार प्रयास जारी था । 


गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पता– लालू चौहान पुत्र सुखराम चौहान निवासी पियरीया पोखरा थाना चेतगंज वाराणसी उम्र करीब 30 वर्ष।


अपराधिक इतिहास- 


1-    मु0अ0सं0    253/2022 धारा 411/413/414भादवि 


2-    मु0अ0सं0 233/2023 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट


गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-

1-प्र0नि0 राजीव कुमार सिंह

 2- हे0का0 बंटी सिंह

 3- का0 मोहित शर्मा

Share this story