Chanduali News: पशु तस्करी का वांछित अभियुक्त अवैध तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार
Chanduali News: पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध अंकुश लगाने के क्रम में दिये गये निर्देश में व अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन सुखराम भारती व क्षेत्राधिकारी नौगढ़ कृष्ण मुरारी शर्मा के कुशल निर्देशन में अतुल कुमार थानाध्यक्ष नौगढ़ द्वारा थाना नौगढ़ पर गठित टीम द्वारा अपराधियों के विरूद्ध की जा रही अभिसूचना संकलन की कार्यवाही के क्रम में संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चेंकिग व रोकथाम जुर्म जरायम व गोवश पशुओं की तस्करी रोकथाम के क्रम में आज दिनांक 13.10.2023 को उ0नि0 श्री अवधेश सिंह मय टीम द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 मु0अं0स0 116/23 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रू0 नि0 अधि0 व 4/25 आर्म्स एक्ट में वांछित चल रहे अभियुक्त मुकेश राजभर पुत्र दुलारे उर्फ दुलारे राजभर नि0 ग्राम रामगढ थाना चांद जिला भभुआ कैमूर (बिहार) को गहिला बाबा मजार के पास से एक अदद देशी तंमचा 315 बोर व एक अदद कारतूस315 बोर के साथ समय 10.40 बजे गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तारी व बरादगी के आधार पर थाना स्थनीय पर मु0अ0स0 126/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।
अभियुक्त का अपराधिक इतिहास–
1.मु0अं0स0 116/23 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रू0 नि0 अधि0 व 4/25 आर्म्स एक्ट
2. मु0अ0स0 126/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नौगढ
गिरफ्तार अभियुक्त का ना/पताः-
1. मुकेश राजभर पुत्र दुलारे उर्फ दुलारे राजभर नि0 ग्राम रामगढ थाना चांद जिला भभुआ कैमूर (बिहार) उम्र 27 वर्ष।
बरामदगी-
1. 1 अदद तमंचा 315 बोर व 1 अदद कारतूस जिंदा
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1.थानाध्यक्ष अतुल कुमार थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली ।
2.उ0नि0 अवधेश सिंह थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली ।
3. उ0नि0 लल्लन राम बिन्द थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली।
4.उ0नि0 ओम प्रकाश सिंह थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली ।
5.का0 विशाल वर्मा थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली ।
6. का0 अशोक यादव थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली ।
4. का0 का0 रोहित यादव थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली।