×

Chanduli News: मतदाता जागरूकता रैली का मुख्य उद्देश्य, लोकतंत्र का महापर्व 01 जून, 2024 को अपना वोट जरूर करें सीडीओ

Chanduli News: मतदाता जागरूकता रैली का मुख्य उद्देश्य, लोकतंत्र का महापर्व 01 जून, 2024 को अपना वोट जरूर करें सीडीओ 

Chanduli News: मतदाता जागरूकता रैली का मुख्य उद्देश्य, लोकतंत्र का महापर्व 01 जून, 2024 को अपना वोट जरूर करें सीडीओ 

स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता रैली का हुआ आयोजन दिव्यांगों ने ठाना है, मतदान करने जाना है दिव्यांगों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली, सीडीओ ने दिखाई हरी झंडी। 


चंदौली भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित सदर ब्लॉक से दिव्यांगजनों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। रैली को स्वीप के नोडल अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

Chanduli News: मतदाता जागरूकता रैली का मुख्य उद्देश्य, लोकतंत्र का महापर्व 01 जून, 2024 को अपना वोट जरूर करें सीडीओ 


रैली सदर ब्लॉक से निकलकर विकास भवन होते हुए जिला दिव्यांग कार्यालय पर समाप्त हुई। रैली में दिव्यांग 'मतदान करने जाना है, अपना फर्ज निभाना है, पहले मतदान फिर जलपान,उम्र 18 पूरी है, मतदान करना जरूरी है, अधिकारों का उत्सव है मतदान, तो आओ साथियों करें मतदान, लोकतंत्र की सुनो पुकार..मत खोना अपना अधिकार, जैसे नारे लगाते हुए चल रहे थे।

इसका मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करना है। इससे अधिक से अधिक लोग मतदान के लिए घरों से बाहर आएं और मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हो सकें। साथ ही सभी को मतदान के प्रति जागरूक किया जा सकें। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि नोडल प्रभारी स्वीप/मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव ने कहा कि दिव्यांगजन भी हमारे मतदाता हैं, जिनको शत प्रतिशत मतदान करवाने के लिए रैली निकाली गई है।

Chanduli News: मतदाता जागरूकता रैली का मुख्य उद्देश्य, लोकतंत्र का महापर्व 01 जून, 2024 को अपना वोट जरूर करें सीडीओ 

उन्होंने आगे बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर दिव्यांग मतदाताओं को बूथों पर रैम्प, बिजली, पानी आदि की विशेष व्यवस्था की गई है। 

जिला दिव्यांग स्वीप आइकॉन राकेश रौशन ने कहा कि विगत लोकसभा चुनाव 2019 में दिव्यांगजनो ने बढ़चढ़कर हिस्सेदारी की थी। इस बार हम शत प्रतिशत दिव्यांगों के मतदान के लिए संकल्पित हैं।


कार्यक्रम में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राजेश नायक, बीडीओ सदर रक्षिता सिंह, सम्मान दिव्यांग विद्यानय की पुष्पा कुशवाहा आदि लोग उपस्थित थे।

Share this story