×

Chanduali News: दो दिन पूर्व थाना शहाबगंज अन्तर्गत प्रेम प्रसंग में हुई युवक की हत्या का मुख्य आरोपी भी गिरफ्तार

Chanduali News: दो दिन पूर्व थाना शहाबगंज अन्तर्गत प्रेम प्रसंग में हुई युवक की हत्या का मुख्य आरोपी भी गिरफ्तार
मुखबिर खास की सूचना पर मुख्य हत्यारे को मुरलीधर चौराहा अमाव के पास से गिरफ्तार करने मे मिली सफलता

Chanduali News: पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार द्वारा गम्भीर अपराधों की रोकथाम व अनावरण हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में श्री विनय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक सदर चन्दौली, श्री रघुराज क्षेत्राधिकारी चकिया जनपद चन्दौली के पर्यवेक्षण में दिनांक 17.10.2023 को ग्राम किड़िहिरा स्थित चन्द्रावती नाला (बाहा) की पुलिया पर उमेश कुमार नाम के व्यक्ति की हत्या कर देने के सम्बन्ध में थाना शहाबगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 122/2023 धारा 302 भा0द0वि0 के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग के कुशल नेतृत्व में गठित टीम में शामिल उ0नि0 आनन्द कुमार प्रजापति का0 दीपक कुमार, का0 ज्ञान सिंह पाल व का0 शब्बीर अहमद की मदद से हत्या के मुख्य आरोपी की तलाश मे पुलिस टीम कस्बा शहाबगंज पर मौजूद थी कि मुखबिर खास की  सूचना पर  कि हत्या का मुख्य आरोपी हेमन्त कुमार, अपने रिस्तेदार के घर गांव अमांव मे छुपा है और मुरलीधर चौराहा अमाव की तरफ आने वाला है और बिहार राज्य के किसी  व्यक्ति से मिलकर उसी व्यक्ति के साथ बिहार राज्य जाने वाला है अगर निगरानी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है मुखबिर की सूचना पर” विश्वास कर पुलिस बल  के द्वारा घेराव/दबिस देते हुए पकड़ने का प्रयास किया कि पुलिस टीम को देखकर भागना चाहा कि हिकमत अमली से पकड़ लिया गया।

नाम पता पूछा गया तो अपना नाम हेमन्त कुमार पुत्र अशोक राम  निवासी ग्राम किड़िहिरा थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली उम्र करीब 19 वर्ष गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या मे प्रयुक्त आलाकत्ल (कुल्हाड़ी) तियरा माइनर नक्टी (किड़िहिरा) के पुलिया के बगल मे पश्चिम तरफ नहर के किनारे नरकट की झाड़ियों से  बरामद कर लिया गया अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।


गिरफ्तार अभियुक्त-  


1. हेमन्त कुमार पुत्र अशोक राम  निवासी ग्राम किड़िहिरा थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली उम्र करीब 19वर्ष


गिरफ्तारी का स्थान , दिनांक व समय-  19.10.2023 को  समय 21.10 बजे


मुरलीधर चौराहा अमाव थाना क्षेत्र शहाबगंज जनपद चन्दौली 


बरामदगी का स्थान व समय  - तियरा माइनर नक्ती बहद ग्राम किड़िहिरा पुलिया के पास नरकट की झाड़ियों मे दिनांक 19.10.2023 समय 22.20 बजे 


मृतक का नाम पताः-


1.    उमेश कुमार पुत्र  लालता प्रसाद निवासी ग्राम किड़िहिरा थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली उम्र 19 वर्ष


पूछताछ विवरण (घटना का विवरण)-


पकड़े गए अभियुक्त से पूछताछ पर अभियुक्त हेमन्त कुमार ने  बताया कि साहब दिनांक 17.10.2023 को सायंकाल 7.30 बजे ग्राम किड़िहिरा अन्तर्गत चन्द्रावती नहर पुलिया (बाहा) पर मैं व मेरे पिता अशोक राम व चाचा अनिल कुमार द्वारा मिलकर चन्द्रावती पुलिया पर बैठे हुए उमेश कुमार को मारने के लिए पहुंचे कि उमेश ने जब हम लोगो को देखा तो भागना चाहा कि मेरे पिता व चाचा ने उसे पकड़ लिया और मुझे मारने के लिये ललकारने लगे कि आज बचने न पाये और एकाएक मैंने उमेश कुमार की गर्दन पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर उसको जमीन पर गिरा दिया तभी उसके पिता, भाई और गांव वाले हम लोगो को दौड़ा लिये पिता और चाचा एक साथ भागे मैं गांव के बाहर भागा और मैं कुल्हाड़ी अपने साथ लेकर भागा कि अगर मुझे दौड़ाते हुए गांव के बाहर तक भी आएंगे तो इस कुल्हाड़ी से मैं अपना बचाव भी करूंगा । भागते समय तियरा माइनर नक्ती (किड़िहिरा) के पुलिया के बगल मे पश्चिम तरफ नहर के किनारे नरकट की झाड़ियों मे हत्या मे प्रयुक्त कुल्हाड़ी को छिपा दिया और वहां से भाग गया ।


गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-

1. मिर्जा रिजवान बेग- थानाध्यक्ष थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली 

2. उ0नि0 आनन्द कुमार प्रजापति  

3. का0 ज्ञान सिंह पाल 

4. का0 दीपक कुमार  

5. का0चा0 शब्बीर अहमद 

6. का0 रोहित कुमार

Share this story