×

Chanduali News: प्राचार्य के आश्वासन पर छात्र नेताओं ने समाप्त किया धरना

Chanduali News: प्राचार्य के आश्वासन पर छात्र नेताओं ने समाप्त किया धरना
धरनारत छात्र नेताओं को समझाते प्राचार्य डॉ. प्रदीप कुमार पांडेय व कोतवाल 


सकलडीहा। पीजी कालेज में छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर सोमवार से आंदोलित धरनारत छात्र नेता मंगलवार की शाम को प्राचार्य डॉ. प्रदीप कुमार पांडेय व कोतवाल विमलेश कुमार मौर्या के आश्वासन पर धरना समाप्त कर दिया।

प्राचार्य ने विश्वविद्यालय व प्रशासन से अनुमति मिलने के वादे पर झूस पिलाकर आंदोलित छात्र नेताओं को मनाया।इस दौरान छात्र नेताओं ने विभिन्न समस्याओं से कालेज प्रशासन को अवगत कराया।


पीजी कालेज में छात्र संघ चूनाव की मांग छात्र नेता बीते लंबे समय से उठा रहे।छात्र नेताओं का कहना है कि इसके लिए कई बार लिखित व मौखिक रूप से कालेज प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है।लेकिन आज तक कालेज प्रशासन सिर्फ कागजी खानापूर्ति ही करता रहा।जबकि चुनाव छात्रों का अधिकार है।

Chanduali News: प्राचार्य के आश्वासन पर छात्र नेताओं ने समाप्त किया धरना

लंबे समय से चुनाव न होने से छात्रों को तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।लगभग तीन बजे प्राचार्य धरनारत छात्रों के बीच पहुचे।उन्होंने छात्र नेताओं से धरना समाप्त करने की अपील करते हुए आश्वासन दिया कि विश्वविद्यालय और प्रशासन को आपकी मांगो से पत्राचार के माध्यम से अवगत करा दिया गया है।

जैसे ही अनुमति मिलती है।चुनाव कराने की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी जायेगी।इस मौके पर पुत्तुल यादव,कुंदन सिंह,बाबूलाल यादव,महामंत्री राहुल राजभर,विकास राय,सौरभ यादव,महताब अली,सौरभ यादव,हलचल यादव,अभिषेक यादव,ऋषि पाल, ऋषिकेश सोनकर,चंद्रदीप यादव,आकाश,सतीश सहित अन्य छात्र रहे।

Share this story