×

Chanduli News: 20 लीटर नाजायज देशी शराब के साथ एक नफर अभियुक्त गिरफ्तार

Chanduli News: 20 लीटर नाजायज देशी शराब के साथ एक नफर अभियुक्त  गिरफ्तार

Chanduli News: 20 लीटर नाजायज देशी शराब के साथ एक नफर अभियुक्त  गिरफ्तार

चन्दौली पुलिस के थाना सैयदराजा द्वारा 20 लीटर नाजायज देशी शराब के साथ एक नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार। 


पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ0 अनिल कुमार द्वारा जनपद मे रोकथाम अपराध व अवैध शराब तथा मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये आदेशो व निर्देशों के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय के पर्यवेक्षण के निर्देशन मे चलाये जा रहे अभियान मे आज दिनांक 21.05.2024 को प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा सत्यनारायण मिश्रा के कुशल नेतृत्व मे चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर चौकी प्रभारी धरौली उ0नि0 आलोक कुमार सिंह मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान ग्राम सोहदवार तिराहे के पास से एक अभियुक्त को 20 लीटर देशी नाजायज शराब के साथ गिफ्तार किया गया।

तथा बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली पर मु.अ.सं. 73/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम मेराज उर्फ अजीम पुत्र शेख बदरूद्दीन निवासी ग्राम एलही थाना सैयदाराज जनपद चन्दौली के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। 

गिरफ्तार अभियुक्तगो का नाम व पता


1. मेराज उर्फ अजीम पुत्र शेख बदरूद्दीन निवासी ग्राम एलही थाना सैयदाराज जनपद चन्दौली।

 बरामदगी का स्थान

बहद ग्राम सोहदवार तिराहे  के पास दिनांक 21.05.2024 समय  08.35 बजे।  

बरामदगी का विवरण


1.एक सफेद पिपिया मे कुल 20 लीटर शराब।

गिरफ्तार अभियुक्त से पुछताछ का विवरण


गिऱफ्तार शुदा अभियुक्त मेराज उर्फ अजीम पुत्र शेख बदरूद्दीन निवासी ग्राम एलही थाना सैयदाराज जनपद चन्दौली से नाजायज देशी शराब के सम्बन्ध में पुछने पर बता रहे कि साहब बिहार राज्य मे शराब बन्दी है, देशी शराब अलग अलग स्थानो से खरीदकर इकठ्ठा कर पिपिया मे भरकर बिहार राज्य मे ले जाकर अच्छे दामो मे बेचने हेतु लेकर जा रहे थे कि आप लोगो द्वारा पकड़ लिया गया।

बरामदगी मे पुलिस टीम का विवरण 


1.    सत्यनाराण मिश्रा- प्रभारी निरीक्षक थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली। 


2.    उ0नि0 आलोक कुमार सिंह-चौकी प्रभारी धरौली थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली ।


3.    का0 राजीव कुमार शुक्ला।

Share this story