×

Chanduli News: एक बार फिर मोदी सरकार इस बार भाजपा 400 के पार दीवार लेखन अभियान बहुत महत्व पूर्ण कार्यक्रम

gd

Chanduli News: एक बार फिर मोदी सरकार इस बार भाजपा 400 के पार दीवार  लेखन अभियान बहुत महत्व पूर्ण कार्यक्रम

फिर से एक बार मोदी सरकार - सुशील सिंह ।      

                   
सैयदराजा बाजार मे बस स्टैंड पर लोक सभा चुनाव-2024 के लिए भाजपा द्वारा आयोजित दीवार लेखन कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने क्षेत्र वासियो से कहा की अपील किया की फिर से एक बार मोदी सरकार बनाये और देश को आगे बढ़ाये और देश में स्थितिरता और स्थिर सरकार की जरूरत है इसलिए इस दीवार लेखन कार्यक्रम के माध्यम से हम सभी लोग एक बार फिर से मोदी सरकार बनाने की अपील करते है दीवार पर चुनाव चिन्ह बनाने के साथ ही स्लोगन लिखें एक बार फिर मोदी सरकार इस बार भाजपा 400 के पार दीवार  लेखन अभियान बहुत महत्व पूर्ण कार्यक्रम है और उन्होने कहा की नरेन्द्र मोदी एक बार फिर यानि तीसरी बार देश की जनता के सहयोग से देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए पार्टी संकल्पित है इस के लिए देश और प्रदेश की जनता अपना मन बना चुकी है नरेन्द्र मोदी की गारंटी पर पुरे देश को भरोसा है और कहा की सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास, सबका विश्वास का हमारा ध्येय , निश्चित आयाम प्राप्त करेगा इस मौके पर विशाल मदेसिया टुन्नू, अमित अग्रहरी,सोनू सिंह सीधाना,अलोक सिंह, नागा वर्मा पूर्व सभासद,आदि लोग रहे।

Share this story