×

Chanduali News: धोखाधड़ी से हड़पा पैसा फिर रचा अपहरण का नाटक

Chanduali News: धोखाधड़ी से हड़पा पैसा फिर रचा अपहरण का नाटक
दबाव बनाने को अपनी मां को अपने अपहरण की दी थी झूठी खबर


सर्विलांस एवं थाना कंदवा पुलिस टीम के तत्परता से हुआ खुलासा

Chanduali News: पहले युवक ने धोखाधड़ी से दूसरे का पैसा अपने ऑनलाइन अकाउंट में ट्रांसफर कर लिया। जब इसका पता पीड़ित को चला और उसने पैसा मांगा तो युवक ने अपने अपहरण की कहानी रच डाली। मामला पुलिस के पास पंहुचा तो पुलिस ने सारे मामले से पर्दा उठा दिया। 

घटनाक्रम के मुताबिक थाना कन्दवा में दिनाँक 22.10.2023  को पंजीकृत मु0अं0स0 95/2023 धारा 364क/343 भा0द0वि से सम्बंधित अपहृत इशू पाण्डेय पुत्र स्व0 नरायन पाण्डेय निवासी ग्राम चारी थाना कन्दवा जनपद चन्दौली को सर्विलांस टीम की लोकशन के आधार पर जमानिया स्टेशन से दिनाँक 23.10.2023 को समय करीब 08.00 बजे बरामद किया गया जो कि मु0अ0सं0 96/2023 धारा 419/420/406/506 भा0द0वि व 66 डी आई.टी एक्ट से सम्बंधित अभियुक्त है, अभियुक्त इशू पाण्डेय के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ विवरणः-


इशू पाण्डेय पुत्र स्व0 नरायन पाण्डेय निवासी ग्राम चारी थाना कन्दवा जनपद चन्दौली उम्र 20 वर्ष से पूछने पर इशू ने बताया कि वह मु0अ0सं0 96/2023 धारा 419/420/406/506 भा0द0वि व 66 डी आई.टी एक्ट से सम्बंधित वादी मुकदमा संजय यादव पुत्र लालधारी यादव निवासी ग्राम गोडसरा पो0 मुगमास थाना कोपागंज जिला मऊ के घर वालों को जमीन पिता के नाम कराने को लेकर धोखाधड़ी व जालसाजी तथा अपने विश्वास में लेकर उनके परिवारवालों के खाते से 1,04500 रुपया अपने मोबाइल में पेटीएम व गूगल पे के माध्यम से करा लिया था।

जब उनके परिवार वाले को शक हुआ मुझसे पैसा मांगने लगे तब इशू ने उनपर दबाव डालने के लिये इशू ने अपनी मां को फोन कर झूठ बताया कि मुझे संजय यादव पुत्री लालधारी यादव निवासी ग्राम गोडसरा पो0 मुगमास थाना कोपागंज जिला मऊ के द्वारा अपहरण कर लिया गया है। तथा फिरौती में पैसे माँग रहे है तब इशू की माँ व मौसी नीलम पाण्डेय ने थाने पर जाकर मु0अ0सं0 95/2023 धारा 364क/343 भा0द0वि में अपहरण व फिरौती का मुकदमा लिखवाई थी। लेकिन इशू को नही पता था कि संजय यादव पुत्र लालधारी यादव निवासी ग्राम गोडसरा पो0 मुगमास थाना कोपागंज जिला मऊ द्वारा भी थाना कन्दवा में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने सारे मामले से पर्दा उठा दिया है।

 नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त- इशू पाण्डेय पुत्र स्व0 नरायन पाण्डेय निवासी ग्राम चारी थाना कन्दवा जनपद चन्दौली उम्र 28वर्ष

अपराधिक इतिहास- 


मु0अ0सं0 30/2021 धारा 323/504/498ए भा0द0वि0 व ¾ डी.पी एक्ट थाना कन्दवा जनपद चन्दौली 


(दिसम्बर 2020 में इसकी शादी हुई और शादी के कुछ दिनों बाद ही दहेज के लिए पत्नी को मारा पीटा जाने लगा। अप्रैल 2021 में इसकी पत्नी की शिकायत पर यह अभियोग पंजीकृत हुआ था।)

गिरफ्तारी का दिनाँक- 23.10.2023 समय करीब 08.00 बजे 

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण - प्रभारी निरीक्षक श्यामा तिवारी, उ0नि0 रामभवन यादव, का0 संजय मिश्रा, का0 मनीष यादव, म0का0 रुबी सिंह थाना कन्दवा से शामिल रही ।

Share this story