Chanduali News: कोतवाली चन्दौली द्वारा डीसीएम ट्रक में क्रूरतापूर्ण तरीके से लादकर वध हेतु ले जाए जा रहे 25 राशि गोवंश बरामद

Chanduali News: पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक सदर व क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर के निर्देशन में अपराध व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चन्दैली राजीव सिंह के कुशल नेतृत्व में कोतवाली चन्दैली टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 14.10.2023 रात्री लगभग 09:00 बजे शारदा हास्पिटल के पास से एक डीसीएम UP33BT9564 पर क्रूरतापूर्ण तरीके से लदे 25 राशि गोवंश व ड्राइवर की सीट के नीचे एक अदद चापड़ बरामद हुआ। जाम व अंधेरे का फायदा उठा पशु तस्कर भागने में सफल रहा। बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 282/2023, धारा 3/5ए/5बी/8 गो0नि0 अधि0 व 11 पशु क्रूरता निवा0 अधि0 व धारा 4/25 आर्म एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। फरार पशु तस्कर की पहचान एवं तलाश व गिरफ्तारी का प्रयास जारी है।
विवरण बरामदगी-
1. एक अदद डीसीएम UP33BT9564
2. 25 राशि गोवंश
3. एक अदद चापड़
गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 रावेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी नवीन मंडी थाना कोतवाली चन्दौली जनपद चन्दौली ।
2. उ0नि0 अमित कुमार मिश्रा थाना कोतवाली चन्दौली जनपद चन्दौली ।
3. का0 आयुष गुप्ता थाना कोतवाली चन्दौली जनपद चन्दौली ।
4. का0 सरोज गुप्ता थाना कोतवाली चन्दौली जनपद चन्दौली ।