×

Chanduli News: सार्वजनिक जमीन पर हो रहे निर्माण कर को लेकर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों हुए उग्र

Chanduli News: सार्वजनिक जमीन पर हो रहे निर्माण कर को लेकर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों हुए उग्र

Chanduli News: सार्वजनिक जमीन पर हो रहे निर्माण कर को लेकर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों हुए उग्र

सैयदराजा (चंदौली) - सार्वजनिक जमीन पर हो रहे है अवैध निर्माण को लेकर आक्रोशित हुए ग्रामीण मंगलवार को उक्त जमीन पर सैकड़ो की संख्या में महिला एवं पुरुष व बच्चो ने प्रदर्शन किया  ग्रामीणों ने आला अधिकारियों से  न्याय की आस मे बैठे है, दरअसल पूरा मामला सैयदराजा थाना अंतर्गत फेसुड़ा गांव का है जहां पर सरकारी जमीन जो कोट के नाम से है।

 कतिपय लोगों द्वारा कब्जा करके निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसको लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने शनिवार को को जिलाधिकारी कार्यालय पर डीएम से न्याय की गुहार लगाई थी लेकिन अधिकारियों के ढुलमुल रवैये से नाराजगी जताई है वही ग्रामीणों ने प्रशासन पर आरोप लगाया है बताया कि कुछ पैसे देकर सरकारी जमीन( कोट) राजेंद्र प्रसाद अपने पुत्रों के साथ निर्माण कार्य कर रहे हैं जिसको लेकर ग्रामीणों मे आक्रोश व्याप्त है।

वही ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है वही लोगों ने बताया  इस सरकारी जमीन पर बस्ती उत्तर पट्टी आ.नं 751 रकबा  28 डिसमिल का मानक है जो कानूनगो व लेखपाल के मिलीभगत से कोट की जमीन कही और बता रहे हैं उक्त जमीन पर गांव के लोगों के बारात ठहरने की व निर्माण सामग्री रखने की व्यवस्था थी वहां पर धार्मिक कार्यों का आयोजन होता था जो विशेष  व्यक्ति द्वारा उसपर निर्माण करा कर अपने कब्जे में कर रहा है।

वही ग्रामवासियों का कहना है कि कहा अगर हम लोगों के प्रति न्याय नहीं होता है तो हम लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे न्याय की गुहार लगाने वाले में शामिल पूर्व प्रधान प्रतिनिधि अजय कुमार, मीना देवी ,रूपचन्द ,उर्मिला ,देवी,सोनी निर्जला देवी,इन्दू,ममता,मराछू राम, राजेश प्रसाद, शम्भूनाथ ,रामावतार प्रसाद,जमुना ,गुलाब ,अजीतआदि लोग शामिल रहे।

Share this story