Chanduli News: गैंगस्टर एक्ट का वांछित 25 हजार रूपए का पुरस्कार घोषित शातिर गो तस्करी गिरोह का सरगना गिरफ्तार
Chanduli News: गैंगस्टर एक्ट का वांछित 25 हजार रूपए का पुरस्कार घोषित शातिर गो तस्करी गिरोह का सरगना गिरफ्तार
अपराधियों/अराजकतत्वों पर चन्दौली पुलिस की ताबड़तोड़ सख्त कार्रवाई वांछित/वारंटी एवं पुरस्कार घोषित/शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाया जा रहा लगातार अभियान गैंगस्टर एक्ट का वांछित 25 हजार रूपए का पुरस्कार घोषित शातिर गो तस्करी गिरोह का सरगना गिरफ्तार थाना अलीनगर पुलिस द्वारा कटरिया तिराहा थाना अलीनगर के पास से किया गया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक जनपद चन्दौली डा. अनिल कुमार के द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु पंजीकृत अभियोगों के वांछित व पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली विनय कुमार सिंह के निर्देशन एवम् क्षेत्राधिकारी पं0 दीन दयाल उपाध्याय नगर अनिरूद्ध सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर शेषधर पाण्डेय के नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर थाना अलीनगर पर पंजीकृत मु.अ.सँ. 346/23 धारा 3(1) उ.प्र.गिरोहबन्द एवम् समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम थाना अलीनगर जनपद चन्दौली से सम्बन्धित गिरोह सरगना वांछित अभियुक्त स्नेह सिंह पुत्र राज नायक सिंह निवासी नासिर पट्टी थाना सराय ममरेज जनपद प्रयागराज के सम्बन्ध में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि अभियुक्त स्नेह सिंह कटरिया तिराहे पर खड़ा है और कहीं जाने की फिराक में है के आधार पर आज दिनांक 26.01.2024 को समय करीब 11.50 बजे कटरिया तिराहे से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त स्नेह सिंह उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चन्दौली द्वारा पच्चीस हजार रूपये के नगद पुरस्कार की घोषणा पूर्व में की गयी है । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
स्नेह सिंह पुत्र राज नायक सिंह निवासी नासिर पट्टी थाना सराय ममरेज जनपद प्रयागराज उम्र करीब 42 वर्ष
गिरफ्तारी का दिनांक समय व स्थान
दिनांक – 26.01.2024
समय – 11.50 बजे
स्थान – कटरिया तिराहा थाना अलीनगर क्षेत्र जनपद चन्दौली ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त
मु.अ.सं. 108/20 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
मु.अ.सं. 14/21 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 (2) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम थाना सरायममरेज जनपद प्रयागराज।
मु.अ.सँ. 346/23 धारा 3(1) उ0प्र0गैंगेस्टर एक्ट थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
मु.अ.सं. 48/24 धारा 135-1(ए) भारतीय विद्युत अधिनियम थाना एंटी पावर थेफ्ट थाना प्रयागराज जनपद प्रयागराज ।
गिरफ्तारी / बरामदगी में शामिल पुलिस टीम
1. निरीक्षक शेषधर पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक थाना अलीनगर जनपद चन्दौली ।
2. उ.नि. जावेद सिद्दीकी चौकी प्रभारी जफरपुर थाना अलीनगर चन्दौली ।
3. हे0का0 गौरव सिंह थाना अलीनगर , चन्दौली ।
4. हे0का0 बूटा यादव थाना अलीनगर , चन्दौली।
5. का. धर्मेन्द्र यादव थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
6. का0 कुलदीप सरोज थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
7. का0 विवेक कुमार थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।