×

Chanduli News: चन्दौली में बिजली की चोरी करने वाले सावधान, बिजली विभाग चलाएगा सघन चेकिंग अभियान

Chanduli News:  बिजली विभाग चलाएगा सघन चेकिंग अभियान

चंदौलीl जलालपुर कांटा उपेंद्र से जुड़े हुए सभी गांव में बिजली विभाग के द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। विद्युत विभाग द्वारा सघन छापेमारी चेकिंग की जाएगी। जिसमें आवश्यक होने पर प्रशासन द्वारा भी मदद ली जाएगी। इस अभियान में मीटर बायपास चोरी बिजली बिल बकाया में विद्युत विच्छेदन लोड बढ़ाना इत्यादि कार्य किए जाएंगे। जिन्होंने विद्युत कनेक्शन नहीं लिया है तथा विद्युत का उपयोग अवैध तरीके से कर रहे हैं। उनसे आग्रह है कि अति शीघ्र विभागीय झटपट पोर्टल पर कनेक्शन हेतु आवेदन कर दे।

जेई मेराज खान ने बताया कि किसानों के लिए सरकार के योजना के अनुसार निजी नलकूप पर मार्च 2023 तक बकाया राशि जमा करने पर अप्रैल 2023 से निजी नलकूप के लिए कोई राशि जमा नहीं करना है। अब योजना 30 जून 2024 तक प्रभावी है इसके लिए निजी नलकूप के उपभोक्ताओं के उपकेंद्र पर कैश काउंटर से रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा तथा केवाईसी फॉर्म पर करके कनेक्शन का खाता संख्या हस्ताक्षर करके काउंटर पर जमा करना होगा।

Share this story