×

Chanduali News: चन्दौली पुलिस की लगातार कार्रवाई से तस्करों में खलबली, कुल 04 शातिर शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

Chanduali News: चन्दौली पुलिस की लगातार कार्रवाई से तस्करों में खलबली, कुल 04 शातिर शराब तस्कर को किया गिरफ्तार
बरामद अवैध शराब की अनुमानित कीमत 03 लाख रुपए से अधिक

Chanduali News: पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशानुसार जनपद मे अपराध रोकथाम, शराब तस्करों एवं पशु तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान कि कार्यवाही के क्रम में दिनांक 03.11.2023 को अपर पुलिस अधीक्षक सदर व क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन/पर्यवेक्षण में तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में थाना सैयदराजा पुलिस को उस समय सफलता मिली जब दो वाहनो में अलग अलग ब्रान्डों के नाजायाज अग्रेजी शराब की तस्करी करने हेतु बिहार ले जा रहे थे कि प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा संतोष कुमार सिंह को प्राप्त मुखबीर खास की सूचना पर तथा उनके कुशल नेतृत्व पर  निरीक्षक श्रीकान्त पाण्डेय मय हमराहियान द्वारा जेठमलपुर एनएस 02 हाईबे के पास सघन चेकिंग से दो अदद कार 1. हुण्डई कम्पनी की औरा वाहन नं. BR 01 PP 1306 व 2. कार डस्टर वाहन संख्या BR 01 CS 4316  में लदे विभिन्न कम्पनियों के कुल 276 लीटर अग्रेजी शराब तथा फर्जी नम्बर प्लेट BR 01 CC 5081 की बरामदगी करते हुए कुल 04 नफर शातिर शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया।  गिऱफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 226/2023 धारा 60/63 उ0प्र0 आबकारी अधिनियम व धारा 419/465 भा.द.वि. का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Chanduali News: चन्दौली पुलिस की लगातार कार्रवाई से तस्करों में खलबली, कुल 04 शातिर शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

 
नाम पता अभियुक्तगण-

1.विकाश कुमार पुत्र यमुना साब निवासी ग्राम काला भगवानपुर थाना नौबतपुर जिला चन्दौली उम्र करीब 22 वर्ष।

2.आदित्य पुत्र रामजनम साह निवासी ग्राम काला भगवानपुर थाना नौबतपुर जिला चन्दौली उम्र करीब 22 वर्ष।

3.सन्तू कुमार पुत्र मनोज कुमार गुप्ता निवासी ग्राम भगवतीपुर थाना बिहटा जिला पटना बिहार उम्र करीब 24 वर्ष।

4.मानिक चन्द्र पुत्र जनार्दन प्रसाद निवासी ग्राम बसौढा थाना बिहटा जिला पटना बिहार उम्र करीब 25 वर्ष।


पुछताछ अभियुक्तगण-


अभियुक्तगणों से बारी बारी पुछताछ करने पर बता रहे है कि साहब हम सभी लोग अंग्रेजी शराब को अलग अलग जनपदों से खरीदकर बिहार प्रान्त ले जाकर ऊंचे दामो पर बेचते है, बिहार में शराब बन्दी है तो हम लोगो को ज्यादा मुनाफा मिल जाता है। हम सभी लोग यह कार्य काफी दिनो से कर रहे है। सहाब हम लोगो का यही रोजी रोटी है, इसी से हम लोग अपने परिवार व अपना जीवन व्यापन करते है।  

Chanduali News: चन्दौली पुलिस की लगातार कार्रवाई से तस्करों में खलबली, कुल 04 शातिर शराब तस्कर को किया गिरफ्तार


बरामदगी का विवरणः-

1. 31 गत्ता 8PM प्रति गत्ता 48 पाउट 180 एमएल, 

2.12 बोतल रायल स्टेज प्रतिबोतल 750 एमएल,

3. हुण्डई कम्पनी की औरा वाहन नं. BR 01 PP 1306

4. कार डस्टर वाहन संख्या BR 01 CS 4316  

5. फर्जी नम्बर प्लेट BR 01 CC 5081

6. 04 अदद स्मार्ट फोन 

गिरफ्तारी व बरादगी का स्थान-


जेठमलपुर एनएस 02 हाईबे  के पास दिनांक 03.11.2023 समय 11.00 बजे।


बरामदगी मे पुलिस टीम का विवरण-

1. निरीक्षक संतोष कुमार सिंह- प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा चन्दौली

2. निरीक्षक श्रीकान्त पाण्डेय थाना सैयदराजा चन्दौली। 

3. का0 अजय पटेल थाना सैयदराजा चन्दौली। 

4. का0 पुनीत राय थाना सैयदराजा चन्दौली। 

5. का0 देवेन्द्र मौर्या थाना सैयदराज चन्दौली।

6. का0 मनीराम दूबे थाना सैयदराजा चन्दौली।

7. का0 आलोक दूबे थाना सैयदराजा चन्दौली।

Share this story