×

Chanduli News: जनपद वासियों से डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक चन्दौली की अपील

dfbf

Chanduli News: जनपद वासियों से डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक चन्दौली की अपील

डॉ. अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक, चन्दौली ने जनपद वासियों से अपील की है कि आगामी दिनांक 22.01.2024 को अयोध्या में नवनिर्मित श्री राम मंदिर के उद्घाटन का कार्यक्रम आयोजित है। 
उपरोक्त कार्यक्रम में देश-विदेश के अतिथि, संतगण व लोग सम्मिलित हो रहे है। जिससे अयोध्या में भीड़ होने की संभावना है। 


सुरक्षा के दृष्टिगत यह अपील की जाती है कि उपरोक्त भव्य मंदिर को लेकर देश भर में काफी हर्षोल्लास है। इस उत्साह में किसी धर्म-सम्प्रदाय के विरूद्ध अनावश्यक टिप्पणी करने से बचें। एक छोटी सी गलती से माहौल खराब हो सकता है।


 आप सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र के सार्वजनिक स्थलों पर 15 से 22 जनवरी तक स्वच्छता अभियान भी चलाएं। 


 सभी धर्मों के अनुयायियों से अपील की जाती है कि श्री राम मंदिर पर अनावश्यक बयानबाजी से बचे। 


 सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अभद्र व अनावश्यक कथन/गलत टिप्पणी पोस्ट न करें। जिससे कि किसी भी धर्म/ सम्प्रदाय को ठेस पहुँचे। 


 अराजक तत्वों द्वारा उद्घाटन समारोह को लेकर अफवाह फैलाई जा सकती है। 


 लोगों से यह अपील की जाती है कि मर्यादा का ख्याल रखें, आस्था दिखायें आक्रामकता नहीं।


 किसी प्रकार की कोई भ्रामक सूचना प्राप्त होने पर नजदीकी थाने/डॉयल-112, जनपदीय X (ट्विटर) @Chandaulipolice चन्दौली पुलिस को सूचित करें।


भ्रामक सूचना फैलाने वालों के विरुद्ध चन्दौली पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

Share this story