×

Chandauli News: चन्दौली के कप्तान का तबादला, आदित्य लांघे होंगे नए पुलिस अधीक्षक, वाराणसी में दे चुके हैं सफल सेवा

Chanduli News: बदले गए चंदौली के कप्तान, अब आदित्य लांघे होंगे जिला का मुखिया, वाराणसी में दे चुके है ये सफल सेवा

Chandauli News: चन्दौली के कप्तान का तबादला, आदित्य लांघे होंगे नए पुलिस अधीक्षक, वाराणसी में दे चुके हैं सफल सेवा

योगी सरकार ने मंगलवार को प्रदेश के आठ पुलिस अधीक्षकों का तबादला कर दिया। चंदौली के एसपी डॉ. अनिल कुमार को प्रतापगढ़ जिले का कप्तान बनाया गया है।

वहीं, आगरा के एसपी आदित्य लांग्हे को चंदौली का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। डॉ. अनिल कुमार का चंदौली में 10 महीने 23 दिनों का कार्यकाल रहा।

चंदौली के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे जम्मू-कश्मीर राज्य के जम्मू के मूल निवासी हैं। 3 दिसंबर 1990 के जन्मे आदित्य लांग्हे ने इलेक्टि्कल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। वे 2016 बैच के आईपीएस हैं।

​​​​dfes

इससे पहले वे रेलवे की पुलिस अधीक्षक भी रह चुके हैं। उनको 15 दिसंबर 2021 को वाराणसी के वरुणा डीसीपी का चार्ज दिया गया था।

इसके बाद 2022 में पहली बार अमरोहा में एसपी बनाकर भेजा गया। अमरोहा से आगरा के एसपी बने। आदित्य लांग्हे की पत्नी प्रतिभा सिंह 2020 बैच की आईएस अधिकारी हैं। 35 वर्ष के युवा पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे अपनी कार्रवाई के लिए जाने जाते हैं।

रेलवे और आगरा में पोस्टिंग के दौरान उन्होंने काफी बड़े खुलासे और कार्रवाई की है। चंदौली में हो हत्या, गो तस्करी और शराब तस्करी उनके लिए चुनौती होगी।

Share this story