Chanduli News: चंदौली पुलिस को मिली बड़ी सफलता,24. 534 किग्रा अवैध गांजा के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार

Chanduli News: चंदौली पुलिस को मिली बड़ी सफलता,24. 534 किग्रा अवैध गांजा के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार
सदर कोतवाली चंदौली पुलिस को मिली बड़ी सफलता ।
यूथ को नशे का लत बनाने आ रही गांजे की खेप पकड़ी ।
पैकेट बनाकर हो रहा था गांजा तस्करी का खेल ।
बैग में कुल 24. 534 किग्रा अवैध गांजा के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार ।
बरामद गांजे की कीमत करीब ₹4लाख के आसपास बताई गई ।
लंबे समय से कर रहा था गांजे की तस्करी का काम ।
उड़ीसा के झांसू गुड़ा से कम दाम में लाकर वाराणसी में करता था उचे दामों पर बिक्री ।
अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर स्कूल कॉलेज के बाहर की जाती है फुटकर में बिक्री ।
बाइट राजेश कुमार राय क्षेत्राधिकारी सदर जनपद चंदौली ।
Share this story
×