×

Chanduli News: एसोसिएशन ऑफ प्रोफेशनल ग्रेजुएट सिविल इंजीनियर्स चंदौली इकाई ने धूमधाम से मनाई प्रथम वर्षगांठ

fddg

Chanduli News: एसोसिएशन ऑफ प्रोफेशनल ग्रेजुएट सिविल इंजीनियर्स चंदौली इकाई ने धूमधाम से मनाई प्रथम वर्षगांठ

सांस्कृतिक कार्यक्रमों समेत सिविल इंजीनियरिंग बिल की मांग के लिए हुई चर्चा आमजन को सस्ता और सुंदर भवन उपलब्ध कराने की दिशा में पहल करेंगे सिविल इंजीनियर्स... 


चंदौली/पीडीडीयूनगर/संसदवाणी : जनपद चंदौली के मिनी महानगर पीडीडीयू नगर स्थित एक निजी होटल में एसोसिएशन ऑफ प्रोफेशनल ग्रेजुएट सिविल इंजीनियर्स चंदौली इकाई ने प्रथम वर्षगांठ को धूमधाम से मनाया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायतीराज अधिकारी ब्रह्मचारी दुबे,चेयरमैन शिवचरण सिंह और वाराणसी एसोसिशन के अध्यक्ष अनिल नारायण ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। 

fds
कैलेंडर वर्ष 2024 के प्रथम दिन सोमवार को आयोजित इस कार्यक्रम में सभी सिविल इंजीनियर्स ने अपने पूरे परिवार के साथ फैमिली के साथ पहुंचकर कार्यक्रम का लुफ्त उठाया। सायंकाल आयोजित इस कार्यक्रम में संस्कृति कार्यक्रमों के अलावा एसोसिएशन के इंजीनियर्स ने अपने विचारों को साझा किया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे ने कैलेंडर वर्ष 2024 को तकनीकी का वर्ष बताते हुए ज्योतिष शास्त्र के आधार पर इस वर्ष इंजीनियर की भूमिका को रेखांकित कर इनके महत्ता को दर्शाया।


इस दौरान वाराणसी एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल नारायण ने मीडिया बंधुओं को बताया कि एसोसिएशन ऑफ प्रोफेशनल ग्रेजुएट सिविल इंजीनियर्स चंदौली इकाई की प्रथम वर्षगांठ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के समागम के साथ ही आमजन को सस्ता और सुंदर भवन उपलब्ध कराने की दिशा में पहल की गई है, इस दौरान उन्होंने आमजन से आग्रह भी किया कि भवन निर्माण सिविल इंजीनियर्स की देखरेख में ही कराएं, इसके लिए हम संकल्पित हैं।

इस दौरान उन्होंने सिविल इंजिनियरिंग बिल की अपनी मांग की भी चर्चा की और भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना स्वच्छ भारत मिशन के क्रियान्वयन की भी चर्चा हुई। बताया की प्रथम वर्षगांठ को केक काटकर उल्लासपूर्ण तरीके से मनाया गया।

dfs
वहीं चेयरमैन शिवचरण सिंह ने बताया की संस्था का अपना एक उद्देश्य है। सभी लोगों ने मिलकर इंजिनियरिंग बिल के साथ ही नववर्ष की संध्या पर प्रथम वर्षगांठ को शानदार तरीके से मनाया है।


इस दौरान एसोसिएशन के सभी सदस्यगण व शहर के अन्य सम्मानित पदाधिकारियों की सपरिवार उपस्थिति रही। चंदौली,वाराणसी व जौनपुर के परामर्श अभियंता संजय सिंह, विवेक नरेन,राकेश शुक्ला,अमित सिंह, सुदीप गुप्ता, अनुज कुमार जायसवाल, सूर्य प्रकाश, राजू गुप्ता, योगेश सिंह आदि ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन इंजीनियर योगेश सिंह ने किया, वहीं अध्यक्षता एवं कार्यक्रम का समापन अध्यक्ष शिवचरण सिंह द्वारा किया गया।

Share this story

×