×

Chanduali News: कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न हो इसके लिए सभी राजनैतिक पार्टी समन्वय बनाकर करें कार्य मंडलायुक्त

Chanduali News: कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न हो इसके लिए सभी राजनैतिक पार्टी समन्वय बनाकर करें कार्य मंडलायुक्त

Chanduali News: आयुक्त वाराणसी मण्डल वाराणसी/रोल प्रेक्षक कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रो की निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण चेक लिस्ट के अनुसार समीक्षा बैठक की गई। अर्हता तिथि 1-1-2024 के आधार पर होने वाले निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्य के सम्बन्ध में समस्त संबंधित अधिकारियों/विधायक/मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ समीक्षा बैठक सम्पन्न हुआ। बैठक के अंत में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि निर्वाचन आयोग द्वारा एवं मंडलायुक्त द्वारा दिए गए निर्देशों का समय से शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने मंडलायुक्त को अवगत कराया कि जनपद में निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ लगभग पूर्ण हो गई है छोटी मोटी समस्याएं जैसे ही संज्ञान में आ रही हैं वैसे ही उसका निराकरण संबंधित के द्वारा कराया जा रहा है। 


बैठक में आयुक्त वाराणसी मण्डल वाराणसी/रोल प्रेक्षक श्री शर्मा द्वारा उपस्थित सभी मान्यताप्राप्त राजनैतिक दलों को पुनरीक्षण कार्यक्रम के सम्बन्ध में विस्तार से बताया गया। उपस्थित सभी जनप्रनिधियों को अवगत कराया गया। दिनांक 27-10-2023 से 09-12-2023 तक जनसामान्य से दावे/आपत्तियॉ प्राप्त की जायेगी। इस दौरान 4-11, 5-11, 25-11, 26-11, 02-12, 03-12-2023 विषेश अभियान की तिथियॉं आयोग द्वारा नियत की गयी है। इन तिथियों में वे बूथों पर बी0एल0ओ0 उपस्थित रहेगें।

Chanduali News: कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न हो इसके लिए सभी राजनैतिक पार्टी समन्वय बनाकर करें कार्य मंडलायुक्त


उपस्थित सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील करते हुये कहा कि निर्वाचक नामावली को शुद्ध एवं त्रुटिहीन बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें। बैठक में निर्वाचक नामावली में पंजीकृत मतदाताओं के सम्बन्ध में जनपद का जेण्डर रेसियो बढ़ाने तथा 18 वर्ष की आयु वर्ग के मतदाताओं का पंजीकरण बढ़ाने पर बल देते हुये सभी राजनैतिक दलों से सहयोग करने हेतु अनुरोध किया। सभी दलों से अपील की गयी कि वे जनसामान्य को जागरूक करें कि वे आलेख्य निर्वाचक नामावली में अवश्य देख लें। इसके लिए वे मतदेय स्थलों पर, बेबसाइट www.ceouttarpradesh.nic.in पर https://electoralsearch.in पर बटन क्लिक करके, मतदाता https://voters.eci.gov.in पर, अपने मोबाइल में डाउनलोड करके अपना नाम देख सकते हैं।

उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियो को बी0एल0ओ0 तथा मतदेय स्थलों की सूची उपलब्ध कराते हुये उनसे बी0एल0ओ0 के सहयोग हेतु बी0एल0ए0 नियुक्त करने हेतु अनुरोध किया गया। उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा शीघ्र बी0एल0ए0 की तैनाती कर सूची उपलब्ध कराये जाने हेतु कहा गया।

Chanduali News: कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न हो इसके लिए सभी राजनैतिक पार्टी समन्वय बनाकर करें कार्य मंडलायुक्त

 सभी राजनैतिक दलों को डिस्ट्रिक्ट काल सेन्टर 1950 के सम्बन्ध में अवगत कराते हुये सभी विधानसभाओं के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों का मो0नं0 उपलब्ध कराते हुये कहा गया कि यदि उनकी कोई शिकायत/पृृच्छा हो तो वे उनके नम्बरों पर अवगत करा सकते है अथवा उन्हें लिखित रूप से कर सकते हैं। बैठक में प्रत्येक राजनीतिक दलों से मतदान से संबंधित आने वाली शिकायतो से अवगत हुये सुझाव देने को कहा जिस पर सभी दलों प्रतिनिधि अपने अपने सुझाव रोल प्रेक्षक के समक्ष प्रस्तुत किए। 


मंडलायुक्त ने जनपद के वोटर लिस्ट में से जिनकी मृत्यु हो गई हो,जिनका नाम डबल हो या फिर ऐसे लोग जो यहां रहते ही ना हो का नाम वोटर लिस्ट से निकलवाने तथा अधिक से अधिक नये और जिनका नाम कट गया हो उनको जोड़वाने पर विशेष ध्यान देने हेतु जिलाधिकारी श्री निखिल टी फुंडे से कहा।बैठक के दौरान माo विधायक सकलडीहा प्रभुनारायण सिंह यादव सहित सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि अपर जिलाधिकारी अभय कुमार पाण्डेय,अपर पुलिस अधीक्षक,समस्त उप जिलाधिकारी गण सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Chanduali News: कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न हो इसके लिए सभी राजनैतिक पार्टी समन्वय बनाकर करें कार्य मंडलायुक्त

बैठक के उपरांत आयुक्त वाराणसी मण्डल वाराणसी द्वारा सदर तहसील स्थित बीoआरoसी का भ्रमण किया गया।भ्रमण के दौरान आयुक्त महोदय द्वारा प्राप्त फार्म 6,7 तथा 8 से सम्बंधित जानकारी सुपरवाइजर एवं बीएलओ से प्राप्त किए तथा वार्ता कर निर्वाचन कार्यो की जानकारी लेते हुवे आवश्यक निर्देश दिए।

 इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे, उप निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी अभय कुमार पांडेय, उप जिलाधिकारी सदर मनोज पाठक, समस्त एआरओ, सुपरवाइजर, बीएलओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Share this story