×

Chanduli News: घर में घुस कर मोबाइल,कपड़ा,ज्वेलरी की चोरी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार अभियुक्त रात के अंधेरे मे चोरी की घटना को देता था अंजाम

Chanduli News: घर में घुस कर मोबाइल,कपड़ा,ज्वेलरी की चोरी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार अभियुक्त  रात के अंधेरे मे चोरी की घटना को देता था अंजाम 


Chanduli News: घर में घुस कर मोबाइल,कपड़ा,ज्वेलरी की चोरी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार अभियुक्त  रात के अंधेरे मे चोरी की घटना को देता था अंजाम 


एक अदद चोरी की मोबाइल व एक जोड़ी पायल सफेद धातु के साथ अभियुक्त रेलवे स्टेशन तुलसी आश्रम प्लेटफार्म नं0 -01 से किया गया गिरफ्तार डा0 अनिल कुमार ,पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा वांछित अपराधियों के विरुद्घ चलाये जा रहे।

अभियान के क्रम में विनय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक सदर व रघुराज क्षेत्राधिकारी सकलडीहा के पर्यवेक्षण में  संजय कुमार सिंह थानाध्यक्ष सकलडीहा की पुलिस टीम द्वारा घर में घुसकर मोबाइल,कपड़ा,ज्वेलरी की चोरी करने वाले अभियुक्त को 01चोरी की मोबाइल व एक जोड़ी पायल सफेद धातु के साथ रेलवे स्टेशन तुलसी आश्रम प्लेटफार्म नं0 -01 से गिरफ्तार किया गया है।
पूर्व की घटना-
दिनांक- 04/11/2023 को वादी सवरु यादव पुत्र श्रवण कुमार   यादव ग्राम नोनार थाना सकलडीहा जिला-चन्दौली ने सूचना दर्ज कराया कि रात मे 01 बजे अज्ञात चोरो द्वारा मेरे घर में घुसकर चार्ज में लगी 03 मोबाइल,कपड़े,जेवरात तथा घर के अन्य सामान चोरी हुआ है। इस सूचना पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. -167/2023 धारा 380/411 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गई।


गिरफ्तारी का विवरण


आज दिनांक 04.04.2024 को संजय कुमार सिंह थानाध्यक्ष सकलडीहा  को मुखबिर से सूचना मिली कि मुकेश कुमार बिन्द पुत्र गुल्लू बिन्द उम्र  22 वर्ष निवासी ग्राम कवई पहाड़पुर (खरिहनिया) थाना धानापुर जनपद चन्दौली रेलवे स्टेशन तुलसी आश्रम प्लेटफार्म नं0 -01 पर मौजूद है।


इस सूचना पर संजय कुमार सिंह थानाध्यक्ष सकलडीहा मय पुलिस टीम द्वारा रेलवे स्टेशन तुलसी आश्रम प्लेटफार्म नं0 -01 के पास पहुंचकर घेराबंदी कर के अभियुक्त को एक अदद चोरी की मोबाइल व एक जोड़ी पायल सफेद धातु के साथ समय 06.45 बजे  गिरफ्तार कर लिया गया। उपरोक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।


नाम व पता अभियुक्त


मुकेश कुमार बिन्द पुत्र गुल्लू बिन्द उम्र  22 वर्ष निवासी ग्राम कवई पहाड़पुर (खरिहनिया) थाना धानापुर जनपद चन्दौली।


बरामदगी 


1-एक अदद चोरी की मोबाइल सैमसंग गैलेक्सी A14 5G।


2-सफेद धातु का कड़ीदार पायल 12 मिलीग्राम (अनुमानित कीमत 1500 रुपये) ।

बरामदगी एंव गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण


1.उ0नि0 राणाप्रताप यादव कोतवाली सकलडीहा जनपद चन्दौली।


2.उ0नि0 शिवकुमार यादव कोतवाली सकलडीहा जनपद चन्दौली।


3.का0 रवि मध्देशिया कोतवाली सकलडीहा जनपद चन्दौली।

Share this story