×

Chanduli Crime: शराब तस्करों का संगठित गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे दो अन्तर्राज्यीय अवैध शराब सप्लायर गिरफ्तार

Chanduli Crime: शराब तस्करों का संगठित गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे दो अन्तर्राज्यीय अवैध शराब सप्लायर गिरफ्तार

Chanduli Crime: शराब तस्करों का संगठित गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे दो अन्तर्राज्यीय अवैध शराब सप्लायर गिरफ्तार

तस्करो के  होली के रंग में भंग बनी सैयदराजा पुलिस। 

चन्दौली पुलिस शराब कारोबारियों के मंसूबे पर फेरा पानी, लग्जरी वाहन से शराब के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार। 

होली के पर्व पर हरियाणा से बिहार प्रांत में अभी से अवैध शराब का भंडारण कर ऊंचे दाम पर बेचने का था इरादा। 

चन्दौली पुलिस एक्टिव मोड में दो लक्जरी वाहनों से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद। 

दो अन्तर्राज्यीय अवैध शराब सप्लायर गिरफ्तार, दो वाहन (एक्सयूवी 300 और होंडा सिटी) से 10 लाख 08 हजार रूपये कीमत की कुल 600 लीटर अवैध शराब बरामद। 

Chanduli Crime: शराब तस्करों का संगठित गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे दो अन्तर्राज्यीय अवैध शराब सप्लायर गिरफ्तार
चन्दौली: होली में जश्न मनाने को लेकर शराब तस्कर तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। अवैध रूप से शराब की तस्करी कर स्टाक कर रहे हैं। पुलिस भी तस्करों को पकड़ने के लिए हर तरह का हथकंडा अपना रही है।

इस क्रम में शुक्रवार की शाम चंदौली जनपद के सैयदराजा पुलिस ने पुलिस शराब कारोबारियों के मंसूबे पर पानी फेरते हुए लग्जरी वाहन से शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया तथा उनके कब्जे से 10 लाख 08 हजार रूपए की 600 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की।
 

डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा जनपद में रोकथाम अपराध व अवैध शराब तथा मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये आदेशों व निर्देशों के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह  के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर श्री राजेश कुमार राय के पर्यवेक्षण के निर्देशन मे चलाये जा रहे अभियान मे दिनांक 08.03.2024 को प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा सत्यनारायण मिश्रा के कुशल नेतृत्व मे चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर नौबतपुर पुलिस बूथ एनएच 02 हाईवे पर चेकिंग किया जा रहा था । 

चेकिग के दौरान की गई कार्यवाही


 वाहन संख्या BR 01 CN 2634 होन्डा सिटी व वाहन संख्या  BR 06 CP 9344 महेन्द्र एक्सयूवी 300 को रोककर चेक किया गया तो गाड़ी की डिग्गी में कई गत्तो में रखे हुए विभिन्न ब्रान्ड के अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।

मौके से दो अभियुक्तगण को मौके से गिरफ्तार किया गया तथा भीड़-भाड़ और मकानों का आड़ का फायदा उठाकर दो तस्कर भागने में सफल रहे।

बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली पर मु.अ.सं. 33/2024 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व 419/465 भा.द.वि. बनाम 06 नफर के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी। 


गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता


1. विकाश कुमार पुत्र भूषण प्रसाद निवासी दानापुर थाना दानापुर जनपद पटना प्रदेश बिहार (एम्स अस्पताल के बगल में) । 


 2. साधू कुमार पुत्र भोला पण्डित (कुम्हार) ग्राम करजा फूलचन्द चक करन्जा थाना नौबतपुर जनपद पटना बिहार । 

बरादगी का स्थान


बहद ग्राम नौबतपुर एनएच 02 हाईवे पुलिस बुथ के पास दिनांक 08.03.2024 समय  15.10 बजे।  

बरामदगी का विवरण

1.वाहन संख्या BR01CN2634 HONDA CITY VX सफेद रंग की गाड़ी व वाहन संख्या XUV 300 सफेद रंग गाड़ी वाहन संख्या BR06CP9344 से 600 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब, शराब की अनुमानित कीमत करीब 10,08,000/- रूपये। 

पूछताछ का विवरण


गिऱफ्तार शुदा अभियुक्तगण विकाश कुमार पुत्र भूषण प्रसाद निवासी दानापुर थाना दानापुर जनपद पटना प्रदेश बिहार (एम्स अस्पताल के बगल मे ) व साधू कुमार पुत्र भोला पण्डित (कुम्हार) ग्राम करजा फूलचन्द चक करन्जा थाना नौबतपुर जनपद पटना बिहार दोनो व्यक्तियो से क्रमशः संयुक्त रूप से व अलग अलग नाजायज अंग्रेजी शराब के सम्बन्ध में पुछने पर बता रहे कि साहब बिहार राज्य मे शराब बन्दी है। 

होली का त्यौहार भी आने वाला है हम लोग अलग अलग जगहो से अंग्रेजी शराब खरीदकर बिहार राज्य मे भंडारण कर होली के पर्व पर अच्छे दामो मे बेचने हेतु दोनो गाड़ी मे शराब रखकर जा रहे थे कि आप लोगो द्वारा पकड़ लिया गया। हम लोग यह काम अपने साथियों के साथ मिलकर करते है तथा इनसे जो मुनाफा होता है आपस में बाँट लेते है। 

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण 

सत्यनाराण मिश्रा- प्रभारी निरीक्षक थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली। 


उ0नि0 दिलीप श्रीवास्तव थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली। 

का0 अजीत मिश्रा थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली। 


का0 राम सिंह थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली। 


का0 बृजेश चौहान थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली। 


का0 उमेश कुमार थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली। 


का0 अंशुमान सिंह थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली। 


का0 राजेन्द्र प्रसाद थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली। 


का. नन्द कुमार थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली। 

Share this story