×

Chanduli Crime: चन्दौली पुलिस को मिली सफलता,गोतस्कर चढा पुलिस के हत्थे

Chanduli Crime: चन्दौली पुलिस को मिली सफलता,गोतस्कर चढा पुलिस के हत्थे

Chanduli Crime: चन्दौली पुलिस को मिली सफलता,गोतस्कर चढा पुलिस के हत्थे

आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत की जा रही है सघन चेकिंग के दौरान मिली सफलता गोतस्करों पर कहर बनकर टूटी चन्दौली पुलिस फर्जी नम्बर प्लेट वाली डीसीएम वाहन 14 गोवंश के साथ धराई संगठित गिरोह का एक आदतन गोतस्कर चढा पुलिस के हत्थे भतीजा मार्ग ओवरब्रिज से सैयदराजा पुलिस ने किया गिरफ्तार डीसीएम पर त्रिपाल से पूरी तरह ढककर किया जा रहा था तस्करी का काम सैयदराजा पुलिस ने गोवंशो को तस्करों के चंगुल से कराया मुक्त। 


 
डॉ0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशानुसार जनपद मे शराब व गौ तस्करी करने वाले गिरोह के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में विनय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक सदर व राजेश कुमार राय क्षेत्राधिकारी सदर  के पर्यवेक्षण मे तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान दिनांक 23.04.2024 को  प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा सत्यनारायण मिश्रा को जरिये मुखबिर सूचना के आधार पर सघन चेकिंग के दौरान एक फर्जी नम्बर प्लेट वाली डीसीएम 14 राशि गोवंश के साथ संगठित गिरोह का 01 गोतस्कर भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर सुसगंत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। 

घटना का विवरण- दिनांक 23.04.2024 को  उ0नि0 संजय कुमार सिंह व उ0नि0 आलोक कुमार सिंह मय हमराहीयान को मुखबिर से सूचना मिली कि एक डीसीएम पर गोवंश लादकर वध हेतु चन्दौली व बिहार होते हुए पश्चिम बंगाल जा रहा है।

उक्त सूचना पर सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा भतीजा मार्ग के एनएच 2 ओवरब्रिज पर सघन चेकिंग अभियान चलाया चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को देखकर एक डीसीएम खूब तेजी से बाये होकर भागने का प्रयास किया किन्तु पुलिस टीम द्वारा अन्य वाहनों को आगे खडा कराकर जाम लगवाकर डीसीएम को रोक दिया गया। वाहन चालक वाहन से उतरकर भागने लगा किन्तु पुलिस टीम द्वारा घेरा बन्दी करके उसको भी पकड़ लिया गया।  

Chanduli Crime: चन्दौली पुलिस को मिली सफलता,गोतस्कर चढा पुलिस के हत्थे


 पूछताछ विवरण

गिरफ्तार किये गये अभियुक्त ने अपना नाम साबिर S/O  स्व. सफीक निवासी सिरियावा थाना चरवा जनपद कौशाम्बी बताया। और पूछताछ में बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त तथा वाहन मालिक साजिद जो मुरादाबाद का रहने वाला है ।

साजिद और गिरफ्तार अभियुक्त कौशाम्बी से थरियाव जनपद फतेहपुर जाकर जानवरों को एकत्र करते है तथा गाडी में लादकर इलाहाबाद, भदोही, वाराणसी होते हुए बिहार के रास्ते प0 बंगाल वध हेतु ले जाते है रास्ते हम लोगो को गोवंशी ले जाने में मदद के लिए आगे-आगे दुसरे वाहन से आरिफ (जो प्रयागराज का निवासी है) चलकर रेकी करते है। गोवंशी से जो धनराशि मिलती है उसे हम सभी आपस में बांट लेते हैं। 


नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त


साबिर S/O  स्व. सफीक निवासी सिरियावा थाना चरवा जनपद कौशाम्बी. थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली उ0प्र0 उम्र करीब 42 वर्ष । 

पंजीकृत अभियोग-*मु.अ.सं. 59/2024 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधि. व 11 पशु क्रू.नि.अधि. व 419/420 भा.द.वि व 4/25 आर्म्स एक्ट। 

गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास


1.मु.अ.सं. 135/2020 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधि. थाना लालगंज जिला रायबरेली। 


2.मु.अ.सं. 505/2021 धारा  3/5 गौहत्या निवारण अधि. व 11(1)(डी) पशु क्रुरता अधि. थाना लालगंज जिला रायबरेली। 


गिरफ्तारी व बरादगी का स्थान


भतीजा ओवरब्रीज के ढलान पुर्वी छोर से। 

 बरामदगी का विवरण


14 राशि गोवंश एक अदद आईसर डीसीएम य़ूपी 14 जीटी 4442 एक अदद मोबाइल फोन नोकिया की पैड मोबाइल 1070 रुपये नगदी एक अदद चापड़। 

बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण


1 निरीक्षक सत्य नारायण मिश्रा- प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा जनपद चन्दौली


2 उप निरीक्षक- संजय कुमार सिंह


3 उप निरीक्षक आलोक सिंह


4 हे.का. संजय सिंह


5 हे.का. नसीरुद्दीन हुमायु


6 का. देवेन्द्र मौर्या


7 का0 अजय पटेल

Share this story