Chanduali News: "मिशन शक्ति अभियान" के तहत महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही चलाया जा रहा सघन चेकिंग अभियान

थाना धीना द्वारा आने-जाने वाली महिलाओं और लड़कियों को देख मोबाइल पर तेज आवाज में गाने बजाते 02 मनचलों को लिया गया हिरासत में।
पुलिस अधीक्षक चन्दौली श्री डा0 अनिल कुमार के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक श्री विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा श्री राजेश कुमार राय के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री रमेश यादव थाना धीना व एन्टी रोमियों टीम क्षेत्र भ्रमण के दौरान कस्बा कमालपुर पहुँचे । कुछ लोगों द्वारा शिकायत मिली कि दो लड़के बाजार में आने - जाने वाली लड़कियों को देखकर मोबाइल पर तेज आवाज में गाने बजाने लग रहे हैं। जिससे आने-जाने वाली लड़कियां व महिलाएं असहज महसूस कर रही हैं। इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम दोनों लड़कों को लेकर थाने आई तथा उनके अभिभावकों को बुलाकर उनके समक्ष कड़ी चेतावनी देते हुए निजी मुचलके पर रिहा किया गया।
नाम पता मनचला –
1. अमित यादव पुत्र मुन्ना यादव नि0 कमालपुर थाना धीना जनपद चन्दौली उम्र करीब 25 वर्ष।
2. अजय तिवारी पुत्र सुशील तिवारी नि0 कमालपुर थाना धीना जनपद चन्दौली उम्र करीब 21 वर्ष।
पुलिस टीम-
1. प्र0नि0 रमेश यादव थाना धीना जनपद चन्दौली।
2. उ0नि0 मनेश शंकर द्विवेदी थाना धीना जनपद चन्दौली।
3. का0 विपिन यादव थाना धीना जनपद चन्दौली।
4. का0 अमन पासवान थाना धीना जनपद चन्दौली।
5. म0का0 नीलम मिश्रा थाना धीना जिला चन्दौली।