Chandauli News: चन्दौली में एक बार फिर पंचायत भवन को चोरों ने बनाया निशाना, एक सप्ताह में दर्जनों पंचायत भवन पर चोरी
Updated: May 24, 2023, 14:36 IST1684919160323
चन्दौली में एक फिर चोरो ने पंचायत भवन को निशाना बनाया। एक सप्ताह में दर्जनों पंचायत भवन को चोरों ने निशाना बनाया है। इस बार जगदीशसराय हिनौता पंचायत भवन पर चोरों ने धावा बोला है। चोरों ने वहां से इन्वर्टर बैटरी समेत अन्य समान उठा ले गए।