चन्दौली पुलिस ने चोरी की वारदात का किया सफल खुलासा, तीन चोर गिरफ्तार

चन्दौली के थाना चकिया क्षेत्र में अज्ञात चोरों द्वारा की गई चोरी की घटना का चकिया पुलिस ने सफलतापूर्वक अनावरण किया है। पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य लांग्हे के दिशा-निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत चकिया पुलिस टीम ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया है, जो पहले भी चोरी की घटनाओं में शामिल रहे हैं।
गिरफ्तार किए गए चोरों में सोनू राजभर, रोहित राजभर और महेश राजभर शामिल हैं, सभी का निवास स्थान ग्राम अलीपुर भगड़ा है। चकिया पुलिस ने मोटरपंप (टुल्लू) की चोरी के मामले में इन्हें गिरफ्तार किया है।
पुलिस की कार्यवाही में यह पता चला है कि ये चोर पहले भी प्राइमरी विद्यालय गनेशपुर से छत पर लगे सोलर पैनल की चोरी कर चुके थे। गिरफ्तारियों के बाद, पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस संबंध में 7 और 8 अक्टूबर 2024 को अलीपुर भगड़ा गांव से खेत में लगे मोटरपंप की चोरी का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने घटना की जांच के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखी और अंततः इन तीनों चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त
1. सोनू राजभर, पुत्र राजकुमार राजभर 2. रोहित राजभर, पुत्र राजेश राजभर 3. महेश राजभर, पुत्र स्व. बिजई राजभर
बरामद की गई वस्तु:
- एक मोटरपंप (टुल्लू)
पुलिस टीम:
- थानाध्यक्ष अतुल कुमार
- उ0नि0 देवेन्द्र बहादुर सिंह
- हे0का0 रामतीर्थ
- हे0का0 अनुज कुमार यादव
- का0 रवीन्द्र कुमार
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को चोरी के बारे में कोई जानकारी हो, तो वे तुरंत पुलिस से संपर्क करें।