×

चन्दौली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 30 शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए भेजी रिपोर्ट

चन्दौली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 30 शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए भेजी रिपोर्ट

चन्दौली। चन्दौली पुलिस ने शस्त्र लाइसेंस धारकों पर सख्ती दिखाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में तैयार की गई रिपोर्ट में 30 शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति की गई है। यह रिपोर्ट जिलाधिकारी चन्दौली को भेजी गई है।

जानकारी के अनुसार, 01 अगस्त 2025 को एएसपी, सीओ और संबंधित थाना प्रभारी/थानाध्यक्षों की संस्तुति व रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई। पुलिस की जांच में पाया गया कि इन सभी लाइसेंस धारकों पर विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें गुंडा एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट, एससी/एसटी एक्ट, महामारी अधिनियम समेत धोखाधड़ी, फर्जीवाड़ा और मारपीट के मामले शामिल हैं।


इन थानों से भेजी गई संस्तुति

थाना चंदौली से – 01 शस्त्र लाइसेंस
थाना सैयदराजा से – 07 शस्त्र लाइसेंस
थाना मुगलसराय से – 07 शस्त्र लाइसेंस
थाना धीना से – 04 शस्त्र लाइसेंस
थाना धानापुर से – 03 शस्त्र लाइसेंस
थाना नौगढ़ से – 06 शस्त्र लाइसेंस
थाना चकरघट्टा से – 02 शस्त्र लाइसेंस


किन धाराओं में दर्ज हैं मामले?

रिपोर्ट में जिन 30 शस्त्र लाइसेंस धारकों के खिलाफ संस्तुति की गई है, उनके आपराधिक इतिहास में शामिल हैं –

हत्या का प्रयास, डकैती, धोखाधड़ी, जालसाजी, गाली-गलौज, मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा

गैंगेस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट, आर्म्स एक्ट और एससी/एसटी एक्ट के तहत गंभीर मुकदमे

कई धारकों पर पब्लिक प्रॉपर्टी डैमेज एक्ट, वन अधिनियम, विद्युत अधिनियम व महामारी अधिनियम के तहत भी मुकदमे दर्ज हैं।


पुलिस का सख्त संदेश

एसपी चन्दौली आदित्य लांग्हे ने कहा कि जनपद में अपराध व आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर पुलिस की निगरानी लगातार जारी है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने और शांति-सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिनके खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले हैं, उनके शस्त्र लाइसेंस निरस्त कराए जा रहे हैं।

पुलिस की इस रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी चन्दौली अब इन लाइसेंसों को निरस्त करने की प्रक्रिया पूरी करेंगे। इसके बाद इन व्यक्तियों के पास मौजूद शस्त्र जमा कराए जाएंगे। चन्दौली पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों और आपराधिक प्रवृत्ति वाले शस्त्र धारकों में हड़कंप मच गया है।

Share this story