×

चंदौली पुलिस ने पकड़ी लाखों की अवैध शराब, मौके से 3 तस्कर गिरफ्तार

चंदौली पुलिस ने पकड़ी लाखों की अवैध शराब, मौके से 3 तस्कर गिरफ्तार

चंदौली। सदर कोतवाली पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रविवार को रामपुर मचिया गांव के पास स्थित एक अहाते से 838 लीटर अवैध शराब बरामद की है। बरामद खेप की कीमत ₹3.50 लाख से अधिक आंकी जा रही है। पुलिस ने मौके से तीन तस्करों को हिरासत में लिया है, जो इस शराब को बिहार भेजने की फिराक में थे।

पुलिस को सूचना मिली थी कि रामपुर मचिया देशी शराब ठेका के पास स्थित एक बाउंड्री वॉल के अंदर बोरे में भरकर अवैध शराब बिहार भेजने की तैयारी की जा रही है। सूचना पर सक्रियता दिखाते हुए सदर कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची और 80 पेटी देशी शराब, 7 पेटी बीयर और 4 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की।


छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिसमें अखिलेश यादव (निवासी – मचिया गांव), श्याम बिहारी यादव (निवासी – मचिया गांव) तथा अशोक यादव (निवासी – हलुआ गांव, थाना सैयदराजा) शामिल हैं। 

पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे विभिन्न जगहों से शराब खरीदकर इकट्ठा करते थे और फिर खेप को बिहार राज्य में तस्करी कर भेजते थे। इससे गिरोह के सदस्यों को मोटा मुनाफा होता था।


इस कार्रवाई में सदर कोतवाल संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम के रावेन्द्र सिंह, प्रदीप कुमार, धीरेन्द्र यादव, सागर यादव और नीलकमल यादव शामिल रहे।

फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर उनके नेटवर्क और सप्लाई चेन की जानकारी जुटा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह अवैध शराब किन-किन रूट से लाकर बिहार भेजी जाती थी और इसके पीछे और कौन-कौन लोग शामिल हैं।

Share this story