×

Chandauli News: चंदौली पुलिस की अपराध व अपराधियों के खिलाफ कारवाई तेज

ff

 

Chanduali News: चंदौली पुलिस की अपराध व अपराधियों के खिलाफ कारवाई तेज

चंदौली पुलिस की अपराध व अपराधियों के खिलाफ कारवाई तेज सैयदराजा पुलिस ने अंतर्जनपदीय बकरा चोर गैंग के 02 शातिर किए गिरफ्तार।शातिर चोर दिन में मोटरसाइकिल से गांव गांव घूम कर करते थे रेकी रात में देते थे चोरी की घटना को अंजाम।निजी खर्चो आर्थिक लाभ के लिये बकरियो को जनपद वाराणसी में बेचते थे जिससे इनको होता था भारी मुनाफा थाना सैयदराजा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में पशुओं की चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को किया गया गिरफ्तार।

dd

 

डॉ0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक जनपद चन्दौली द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देशो के अनुपालन मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम में विनय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक सदर महोदय के निर्देशन व राजेश राय क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण मे  प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा सत्य नारायण मिश्रा मय हमराह को सूचना प्राप्त हुई कि  दो व्यक्ति  मोटरसाइकिल पर ग्राम सोगाई मे पूजा हेतु छोड़ें गये बकरे को लादकर चोरी से ले जा रहे हैं जिनको गांव के लोगो ने देख लिया जिनको मौके पर ही रोक कर पकड़ लिया गया।

इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा पहुचंकर बकरा चोरी का प्रयास करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 0019/2024 धारा 379/511 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 


पुछताछ का विवरण


गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि  हम लोग बकरा चोरी कर जिन्न भाई नामक व्यक्ति  को बेच देते है तथा हम लोग क्षेत्र मे घुमकर बकरा मुर्गी आदि को चोरी करके दुकानो पर बेच देते है  इससे जो रुपया मिलता है आपस में हम लोग आपस में बाट लेते है।


अभियुक्तगण का विवरण


1.पिन्टू विश्वकर्मा पुत्र राम जतन विश्वकर्मा निवासी ग्राम विसुन्धरी थाना चन्दौली जनपद चन्दौली।


2.रंजीत राजभर पुत्र श्री रामजनम राजभर निवासी डिघवट थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली।


कार्यवाही करने वाली टीम 


1.उ0नि0 दिनेश कुमार सिंह थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली।


2.का. मनिराम दुबे थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली।

Share this story